बगहा. तेज रफ्तार लगातार जानलेवा बना हुआ है. इसी क्रम में शनिवार रात की नगर के शास्त्रीनगर चौक पर 60 वर्षीय ताराचंद्र मल्लाह को तेज रफ्तार टेंपो चालक ने ठोकर मार कर गंभीर रूप से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने टेंपो और गांधीनगर निवासी चालक राजेश साह को पकड़कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में घायल की मौत हो गयी. वही रविवार की सुबह मृतक के पुत्र संजय साहनी, विजय साहनी व स्थानीय राजेश कुमार, बल्लू साहनी, राजू यादव आदि पोस्टमार्टम के लिए आए और आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रशासन दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ मुआवजा दिलाए. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है. टेंपो जब्त किया गया है. परिजन को ट्रैफिक थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि अब रोड दुर्घटना में यातायात थाना में ही प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post टेंपो की टक्कर से वृद्ध की मौत, टेंपो जब्त appeared first on Naya Vichar.