ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम पर हिंदुस्तान की शानदार जीत का जश्न झारखंड भी मना रहा है. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात को जैसे ही टीम इंडिया के लिए सर रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका जड़ा, हिंदुस्तानीय टीम के प्रशंसक सड़कों पर उतर गये. लोगों के हाथों में तिरंगा था. ढोल-नगाड़े बज रहे थे. क्रिकेट के प्रशंसक नाच रहे थे. इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे थे. जश्न में डूबे थे. तिरंगा लहरा रहे थे. लोग गा रहे थे-चक दे इंडिया…. ‘वंदे मारतम’ और ‘हिंदुस्तान माता की जय’ के भी गगनभेदी नारे लग रहे थे.
#WATCH | रांची: #iccchampionstrophy2025 में हिंदुस्तान की जीत के बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/FTDjcGnLVN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2025
एक ओवर शेष रहते हिंदुस्तान ने जीत लिया मैच
रविवार (9 मार्च 2025) को दुबई में हिंदुस्तान और न्यूजीलैंड के बीच स्पोर्ट्से गये फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाये. टीम इंडिया को चैंपियन बनने के लिए 252 रन की जरूरत थी. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की विस्फोटक शुरुआत और बाद में श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केएल राहुल की शानदार पारियों की बदौलत हिंदुस्तान ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इसके बाद पूरा देश जश्न में डूब गया.
The post ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड पर हिंदुस्तान की जीत का रांची में मना जश्न, देखें Video appeared first on Naya Vichar.