मदरसा बोर्ड और अनुभव प्रमाण पत्र की जांच की उठी मांग प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड क्षेत्र की पांच पंचायतों के कचहरी सचिव पद पर आधा दर्जन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करायी है़ इसमे गरहां पंचायत में चार और नरमा में दो अभ्यर्थी शामिल है़ं आपत्ति की जांच में नियोजन इकाई जुट गयी है़ गरहां औपबंधिक मेधा सूची में दूसरे स्थान पर आयी सोनम ने पहला स्थान पर आयी मोसरत प्रवीन के उच्च स्तरीय मदरसा बोर्ड के प्रमाण पत्र पर आपत्ति दर्ज करायी है़ आपत्ति में फाजिल और कामिल को असंवैधानिक बताया है़ साथ ही उच्चतम न्यायालय की याचिका का हवाला दिया है़ साथ ही 2024 के जजमेंट की प्रतिलिपी उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की है़ साथ ही इस आपत्ति को पंचायती राज विभाग पटना, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और बीडीओ को भेजा है़ वहीं अन्य तीन अभ्यर्थी बबली कुमारी, रेखा कुमारी और ज्योति कुमारी ने प्रमाण पत्र त्रुटि के सुधार की आपत्ति दर्ज करायी है़ नरमा में मो साहेब जान ने अंक पत्र सुधारने तथा शंकर कुमार ठाकुर ने पहले स्थान पर रमेश कुमार के अनुभव प्रमाण पत्र पर सवाल उठाया है़ इस मामले में इनके प्रमाण पत्र की जांच की मांग करने की आपत्ति दी है़ बीडीओ प्रिया कुमारी ने बताया कि छह अभ्यर्थियों ने आपत्ति ऑन लाइन दर्ज करायी है, जिसकी जांच की जा रही है़ वहीं गरहां में मोसरत प्रवीन के मदरसा बोर्ड के उच्च स्तरीय प्रमाण पत्र मान्य है या नही़ं इसके लिए जिला मुख्यालय और पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र भेजकर मार्गदर्शन की मांग की गयी है़
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ग्राम कचहरी सचिव पद पर छह अभ्यर्थियों ने दर्ज करायी आपत्ति appeared first on Naya Vichar.