Sarkari Naukri: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्वास्थ विभाग व गृह विभाग (कारा) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है. परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में दो से तीन पालियों में संचालित की जायेगी. कीट संग्रहकर्ता के लिए परीक्षा 14 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं, प्रयोगशाला प्रावैधिक, शल्य कक्ष सहायक, इसीजी टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (विभिन्न पदों) के लिए परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड https:/btsc.bih.nic.in पर प्रकाशित कया जायेगा.
आवेदन की अंतिम तिथि एक अप्रैल तक
स्वास्थ्य विभाग में कीट संग्रहकर्ता, लैब-इसीजी व एक्स-रे टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट के अलावा 3500 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की जानी है. पारामेडिकल के अधिसंख्य पदों पर एक अप्रैल तक बीटीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. लैब तकनीशियन के 2969 पद, शल्यकक्ष सहायक के 1683 पद, इसीजी तकनीशियन के 242 पद और एक्स-रे तकनीशियन के 1240 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी सहित लगभग 10 हजार पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि एक अप्रैल है. पारा मेडिकल के सभी पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर ली जायेगी. लिखित परीक्षा के लिए 75 अंक और अनुभव के लिए पांच अंक प्रतिवर्ष अधिकतम 25 अंक रखा गया है.
सबसे अधिक एनेस्थेटिस्ट के 988 पद
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में रेडियोलॉजिस्ट के 184, साइकैट्रिस्ट के 14, गायनेकोलॉजिस्ट के 542, फिजिशियन के 306, पैथोलॉजिस्ट के 75, पेडिएट्रिक्स के 617, ऑर्थोपेडिक्स के 124, इएनटी के 83, डर्मेटोलॉजिस्ट के 86, एनेस्थेटिस्ट के 988, सर्जन के 542, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 19, ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट की 43 सीटों पर बहाली की जायेगी.
Also Read: Bhagalpur News: प्रशासनी बसों पर विज्ञापन लगाकर कमाई करेगा परिवहन निगम, मासिक दर पर वसूली जायेगी राशि
महत्वपूर्ण तिथियां
- पद: परीक्षा तिथि
- विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (विभिन्न पदों): 27 अप्रैल से
- एक्स-रे टेक्नीशियन: 26 अप्रैल से
- इसीजी टेक्नीशियन: 26 अप्रैल से
- शल्य कक्ष सहायक: 26 अप्रैल से
- प्रयोगशाला प्रावैधिक: 26 अप्रैल से
- कीट संग्रहकर्ता: 14 अप्रैल से
The post Sarkari Naukri: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने के लिए जल्द करें आवेदन, पारा मेडिकल के विभिन्न पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा appeared first on Naya Vichar.