राजगीर.
सिलाव प्रखंड के पावाडीह पंचायत के धामर, लक्ष्मीपुर, तेतर बिगहा एवं अन्य गांवों के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा इंदिरा आवास सहायक पर जियो टैगिंग के नाम पर 1000 रुपये प्रति व्यक्ति रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप एसडीओ को ज्ञापन देकर लगाया गया है. एसडीओ और डीसीएलआर द्वारा ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया. उनके द्वारा मामले की जांच करने का आश्वासन दिया गया है. एसडीओ ने कहा है कि जांच के बाद दोषी पाये जाने पर पावाडीह पंचायत के इंदिरा आवास सहायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है. युवा राजद के प्रदेश सचिव गोलू यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत है कि पंचायत के आवास सहायक दिलीप कुमार सिंघानिया द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना का सर्वे और जियो टैगिंग के नाम पर प्रति व्यक्ति 1000 रुपये की मांग की जाती है. रुपये नहीं देने वाले गरीबों की जियो टैगिंग नहीं किया जाता है. ग्रामीणों द्वारा आवास सहायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और ग्रामीणों पर किये गये झूठे एफआइआर को वापस करने की मांग की गयी है. इधर इंदिरा आवास सहायक दिलीप कुमार सिंघानिया ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद और मनगढंत बताया है. उनका कहना है कि जो लोग लाभ लेने की श्रेणी में नहीं हैं उनका नाम भी सर्वेक्षण में जोड़वाने के लिये दबाव बनाते हैं. उनके मनमाफिक काम नहीं करने पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हैं. उनके द्वारा इस आशय की शिकायत थाना में की गयी है. ग्रामीणों की शिकायत है कि इंदिरा आवास सहायक द्वारा राजगीर थाने में कुछ लोगों पर झूठा केस किया गया है. पंचायत के मुखिया महेश प्रसाद द्वारा भी इंदिरा आवास सहायक के खिलाफ बीडीओ, सिलाव से लिखित शिकायत की गयी है. इंदिरा आवास सहायक पर लाभार्थियों से नाजायज रकम की वसूली का आरोप मुखिया द्वारा भी लगाया गया है. उन्होंने दिलीप कुमार सिंघानिया को स्थानांतरित कर दूसरे आवास सहायक को पावाडीह में पदस्थापन की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल में गोलू यादव के अलावे राधा देवी, लाली देवी, मुनमुन कुमारी, कुंती देवी, रंजू देवी, कविता देवी, रीना कुमारी, संगीता देवी, राबड़ी देवी, संतोष कुमार, जयराम कुमार, राहुल कुमार, दिनेश कुमार, भोला कुमार, निकेश पासवान, तरुण कुमार, शैलेश कुमार एवं अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ग्रामीणों ने लगाया आवास सहायक पर रिश्वत मांगने का आरोप, एसडीओ ने दिया जांच का आदेश appeared first on Naya Vichar.