शर्मनाक. दुष्कर्म के आरोप में भवानीपुर से एक व्यवसायी गिरफ्तार
पेय पदार्थ में नशे की दवा मिलायी बेहोश होने पर किया कुकर्म
संवाददाता, कोलकाता
दिल्ली की रहनेवाली एक युवती से कोलकाता के एक होटल में दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. उसे रिसेप्शनिस्ट की नौकरी के लिए इंटरव्यू के बहाने दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर स्थित एक होटल में बुलाया गया था, जहां एक व्यवसायी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना सात मार्च की है. पीड़िता ने भवानीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम कीर्ति मेहता (59) बताया जा रहा है. आरोपी को पुलिस ने सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि कीर्ति नामक व्यवसायी से उसकी मुलाकात हुई थी. कीर्ति ने उसे कोलकाता के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी दिलाने की बात कही थी. सात मार्च की रात करीब आठ बजे कीर्ति ने उसे शरत बोस रोड स्थित एक होटल में इंटरव्यू के लिए बुलाया. फिर उसे कमरा नंबर 503 में ले गया. वहां उसे नशीला पदार्थ मिला ड्रिंक पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी. इसके बाद कीर्ति ने उससे दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके होश में आने पर व्यवसायी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया, तो उसे जान से मार देगा. काफी साहस जुटाकर उसने भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता कोलकाता के एक बार में काम करती है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post इंटरव्यू के बहाने दिल्ली की युवती को होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म appeared first on Naya Vichar.