संवाददाता, पटना : पटना के दीघा और रांची में ऑनलाइन परीक्षा सेंटर के संचालक सुधीश कुमार उर्फ चुनचुन काे अपराधियाें ने चलती कार में चार-पांच गाेली मार दी़ उन्हें राजाबाजार स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैए जहां उनकी हालत गंभीर है़ घटना साेमवार की रात करीब 11 बजे राजीवनगर थाने के आंबेडकर पथ के नंदनपुरी में हुई. सुधीश ठेकेदारी भी करते हैं. दीघा नहर पर उनका ऑनलाइन परीक्षा सेंटर है. घटना के पीछे परीक्षा में सेटिंग या ठेकेदारी काे लेकर लेन-देन का विवाद बताया जाता है. सूचना मिलने के बाद राजीवनगर और आसपास थाने की पुलिस माैके पर पहुंची. पुलिस ने माैके से चार जिंदा कारतूस और पांच खाेखा बरामद किये हैं. शूटराें की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गयी है. एफएसएल की टीम काे भी बुलाया गया.एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस इलाके में छापेमारी करने में जुटी है.
पत्नी काे काॅल कर कहा था फिल्म देखने चलना है
मिली जानकारी के अनुसार सुधीश जब घर के पास पहुंचे, ताे पत्नी से माेबाइल से बात करते आ रहे थे. पत्नी से कहा कि फिल्म देखने के लिए चलना है. अभी उनकी बात पत्नी से समाप्त भी नहीं हुई थी कि शूटराें ने गाेलियां बरसानी शुरू कर दी. गाेली की आवाज सुनकर पत्नी समेत आसपास के लाेग पहुंचे, पर तब तक दाेनाें शूटर भाग चुके थे. गाेली लगने के बाद सुधीश एक दाेस्त काे फाेन किया. फिर वही दाेस्त उनकी कार से उसे लेकर पारस अस्पताल पहुंचे.
रांची के किसी व्यक्ति से पैसे के लेन-देन का चला रहा था विवादसुधीश का रांची आना-जाना है. पुलिस काे ऐसी सूचना मिली है कि रांची के एक युवक से उनका पैसे का विवाद चल रहा है. ऐसी आशंका जतायी जा रही कि घटना के पीछे उसी ने हत्या करने की नीयत से उस पर गाेली चलवायी हाे. हालांकि, पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है.
कार से घर के पास पहुंचे थे, अपराधी घात लगा कर रहे थे इंतजार
मूल रूप से गाेपालगंज के रहने वाले सुधीश नंदनपुरी में सुनीता विनाेद अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले पर परिवार के साथ किराये में रहते हैं. सुधीश क्रेटा कार से देर रात कहीं से घर के पास पहुंचे थे. कार से उतरे भी नहीं थे कि अपाचे बाइक पर सवार हथियारबंद दाे शूटराें ने उन्हें कार में ही चार-पांच गाेलियां मार दीं. इसके बाद वह खुद ही कार चला कर घर के पास पहुंचे. गाेली लगने से कार का शीशा टूट गया. उन्हें जांघ, पेट और कमर में गाेली मारी गयी है. दाेनाें शूटर हेलमेट पहने हुए थे.
सुपारी देकर मरवायी गयी गाेली, रेकी कर पहुंचे शूटरजिस तरह से वारदात काे अंजाम दिया गया, उससे यह कयास लगाया जा रहा है कि ठेकेदारी या परीक्षा में सेटिंग में पैसे के लेन-देन के विवाद में उनकी हत्या करने की नीयत से किसी ने शूटराें काे सुपारी दी. कार का पीछा करके दाेनाें शूटर उनके घर तक पहुंचे थे. कार पर जब गाेली चली, ताे सुधीश सीट पर सिर नीचे कर लेट गये. इस वजह से उनके सिर में शूटर गाेली नहीं मार सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ऑनलाइन परीक्षा सेंटर संचालक काे चलती कार में मारी गाेली, हालत गंभीर appeared first on Naya Vichar.