Holi in UP : उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होने कहा है कि होली पर रंगों से बचने की इच्छा हो तो तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें. जैसे होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढंक दिया जाता है. स्त्रीएं हिजाब पहनकर घर से निकलतीं हैं. वैसे ही नमाजी तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें.
दरअसल, इस बार होली का त्योहार और जुमे एक ही दिन पड़ रहा है. जुमे की नमाज के वक्त को लेकर राज्य में घमासान मचा है. मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि तिरपाल का हिजाब पहने से उनकी टोपी और सफेद कपड़े रंग से बचे जाएंगे. होली स्पोर्ट्सने वाले रंग डालते वक्त यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक लोगों को लगेगा. इसलिए होली वाले दिन सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनें. इसके बाद घर से बाहर निकलें.
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी स्त्रीओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
राम मंदिर बनवाने को लेकर भी बयान दिया मंत्री रघुराज सिंह ने
मंत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली स्पोर्ट्सने और राम मंदिर बनवाने को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति दे दूंगा. वहां पहली ईंट मैं रखने जाऊंगा.
The post Holi in UP : होली के रंग से बचना है वो तिरपाल का हिजाब पहनें, यूपी के मंत्री का विवादित बयान appeared first on Naya Vichar.