Bihar Politics: बिहार में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर का होली के दिन मुसलमानों से घरों से नहीं निकलने की अपील ने नेतृत्वक हलचल बढ़ा दी है. पहले बीजेपी विधायक के होली वाले बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने हमला किया. इसके बाद अब यूपी में भी इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद रविकिशन ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. बीजेपी सांसद ने कहा, “हम समझते हैं कि बिहार में चुनाव हैं. इतने सालों से होली होती है तब कुछ नहीं हुआ. सब कुछ प्रेम से चल रहा है. जो भी गड़बड़ी बातें होती हैं, वो विरोधी पक्ष द्वारा होती हैं. बिहार में चुनाव हैं और उन्हें (राजद) पता है कि बिहार में उनकी बहुत बुरी स्थिति होगी. वहां भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रशासन बना रही है.”
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?
दूसरी तरफ बिहार में राजद ने बीजेपी विधायक पर कार्रवाई करने और सदन में माफी मांगने की मांग कर दी है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी विधायक के होली वाले बयान पर पूरी बीजेपी पार्टी को संस्कारहीन बताते हुए कहा कि सभी मनुष्यों का खून बराबर होता है. भगवान सबको जन्म देते हैं. हिंदुस्तानीय जनता पार्टी के लोग संस्कारहीन हैं इसलिए इस तरह की बातें बोलते हैं. देश और दुनिया के लोग देख रहे हैं कि बीजेपी के नेता किस तरह का बयान दे रहे हैं. हिंदू घर से बाहर निकलेंगे और मुस्लिम घर में क्यों बंद रहेंगे? मुसलमान ने क्या बिगाड़ा है? उन्होंने कहा कि जब हमारी प्रशासन थी तो सभी धर्मों और सभी जातियों के लोग एक साथ मिलकर रहते थे. सबके लिए बराबर काम किया जाता था. हिंदू हो या मुस्लिम, सभी लोग एक-दूसरे के पर्व-त्योहार में शामिल होते थे. हम लोग मजार पर जाते हैं तो वे लोग भी दीपावली और होली में हमारे घर आते हैं.
‘मुख्यमंत्री उन्हें फटकार लगाएंगे?’
विधानसभा में इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह का बयान कोई कैसे दे सकता है? मुख्यमंत्री कहां हैं? स्त्री विधायक जमीन से जुड़े मामलों पर सवाल करती हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में फटकार लगाते देर नहीं करते हैं, तो क्या हिंदुस्तानीय जनता पार्टी विधायक के बयान पर मुख्यमंत्री उन्हें फटकार लगाएंगे? हिंदुस्तानीय जनता पार्टी के रंग में जदयू पूरी तरह आ चुकी है. एक मुसलमान की रक्षा पांच-छह हिंदू करेंगे. तेजस्वी ने आगे कहा कि जो लोग समाज में जहर फैला रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिम्मत दिखाएं और सदन में माफी मंगवाएं. उनके बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ें, सिर्फ कुर्सी के जुगाड़ में ही मत रहिए.
ALSO READ: Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत, तेजप्रताप और हेमा यादव को मिली जमानत
The post Bihar Politics: बीजेपी सांसद रवि किशन ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, बता दी विधानसभा चुनाव में उनकी स्थिति appeared first on Naya Vichar.