Bokaro Crime News | बोकारो, रंजीत कुमार : लगातार 3 दिन की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद बोकारो पुलिस की टीम ने चोरी की 45 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की है. बाइक और स्कूटी की चोरी करने वाले सरगना परवेज (34) और चोरी की बाइक बेचने वाले मासूम अंसारी (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है. परवेज बोकारो जिले के गोमिया दलाल टोला के साडम बाजार का रहने वाला है. वहीं, मासूम अंसारी कथारा ओपी के झिरकी का रहने वाला है. बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी और सिटी डीएसपी आलोक रंजन की 19 सदस्यीय टीम ने बाइक-स्कूटी चोर गिरोह का पता लगाया और 45 दोपहिया वाहन बरामद किये.
आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को मंगलवार (11 मार्च 2025) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वाहन चोर गैंग के 6 आरोपियों की तलाश की जा रही है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में लगातार अभियान चल रहा है. एसपी और डीएसपी ने इस सफलता पर टीम के सदस्यों को बधाई दी है.
मनोज स्वर्गियारी ने बनायी थी 19 लोगों की टीम
एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बीएस सिटी थाना में कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों और जवानों की 19 सदस्यीय टीम बनायी गयी थी. सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम ने काम करना शुरू किया. इसके बाद लगातार सफलता मिलती गयी. पुलिस अधिकारियों की टीम ने चोरी के 45 वाहन बरामद किये हैं. जब्त वाहनों में 26 हीरो स्प्लेंडर, 4 हीरो पैशन प्रो, 2 बजाज पल्सर, 1 हीरो सीडी डीलक्स, 3 बजाज डिस्कवर, 2 होंडा सीबीजेड, 2 होंडा साइन, 1 हीरो होंडा ग्लैमर और 4 स्कूटी शामिल हैं.
नया विचार प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
इस तरह चोरों तक पहुंची पुलिस की टीम
एसपी ने बताया कि टीम में शामिल अधिकारियों ने चोर गिरोह का पता लगाने के लिए एक प्लान बनाया. प्लान के तहत चोरी की बाइक खरीदने का प्रस्ताव बिचौलियों के माध्यम से चोरों तक पहुंची. जल्दी ही पुलिस वाले चोर तक पहुंच गये. इसके बाद दोनों चोरों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की. इनकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी की गयी. अभियान के दौरान सेक्टर-4 से चोरी के 2, सिटी सेंटर से 2, सिटी थाना क्षेत्र से 2 वाहन जब्त किये गये. इसी तरह अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी के वाहन बरामद हुए. पूछताछ में पता चला है कि इसमें हजारीबाग, धनबाद और बोकारो से चोरी की गयी बाइक भी है. फिलहाल पुलिस बरामद वाहन के चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से वाहन मालिकों का पता लगा रही है.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मी
छापेमारी दल में बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर-4 के इंस्पेक्टर संजय कुमार, सेक्टर-12 के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, हरला के इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर-6 के थाना प्रभारी प्रभात कुमार, बीएस सिटी पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक महती बोयपाय, पुलिस अवर निरीक्षक गुल्टन मिस्त्री, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार गिरि, आरक्षी इलियास अंसारी, मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, योगेंद्र कुमार रजक, प्रफुल्ल कुमार मंडल, विजय कुमार सिंह, चालक सुधीर कुमार हेम्ब्रम और पंकज कुमार सिंह शामिल थे.
आम लोगों से एसपी मनोज ने की अपील
एसपी मनोज स्वर्गियारी ने आम लोगों से अपील की है कि वे वाहनों को सुरक्षित और निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें. वाहन में अतिरिक्त लॉक लगायें. संभव हो, तो सीसीटीवी के दायरे में वाहन पार्क करें. सभी दुकानदार, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, घर और प्रतिष्ठानों के आसपास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगायें. सभी सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त हालत में रखें. लंबे समय तक घर बंद करके बाहर जाते हैं, तो नजदीकी थाना को जरूर सूचित करें, ताकि आपके घर और प्रतिष्ठान की लगातार निगरानी की जा सके.
इसे भी पढ़ें
अपराधियों ने पुलिस पर फेंका था बम, फिर अमन साव ने हवलदार के सिर पर तान दी राइफल, पढ़ें एनकाउंटर की पूरी कहानी
Aman Saw Encounter: गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में ढेर, पूछताछ के लिए रांची ला रही थी पुलिस
Aman Sahu Encounter: मोबाइल दुकान चलाने वाला अमन साहू कैसे बन गया झारखंड का सबसे बड़ा गैंगस्टर
The post बोकारो में पहली बार चोरी के 45 दोपहिया वाहन बरामद, 2 गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.