Patna-Gaya Highway: बिहार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है. इसका 99 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है और जल्द ही यह राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. एनएच-22 के तहत पटना और जहानाबाद जिले के नाथूपुर से गया के डोभी तक इस हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. 127 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के खुल जाने से पटना से गया का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे का रह जाएगा.
99.67 प्रतिशत काम पूरा
पटना-गया-डोभी फोरलेन के निर्माण से राजधानी पटना से जहानाबाद और गया जाना बेहद आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. साथ ही पड़ोसी राज्य झारखंड से भी कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी. सड़क खुल जाने के बाद इलाके में पर्यटन को भी नई गति मिलेगी. कुल 127.217 किलोमीटर लंबी परियोजना में से कुल 126.80 किलोमीटर लंबाई पर काम पूरा हो चुका है, जो कुल परियोजना लंबाई का 99.67% है. वर्तमान में केवल 3 आरओबी पर 2 लेन का काम बाकी है. तीनों आरओबी पर 2 लेन का निर्माण पूरा कर यातायात शुरू कर दिया गया है.
तीन पैकेज में हुआ निर्माण
पटना-गया-डोभी राजमार्ग का निर्माण तीन अलग-अलग पैकेजों में पूरा किया जा रहा है. पैकेज-1 में 0.0 किलोमीटर से 39 किलोमीटर तक का काम शामिल है, जो पहले ही पूरा हो चुका है. पैकेज-2 में 39 किलोमीटर से 83 किलोमीटर तक का काम शामिल है, जबकि पैकेज-3 में किलोमीटर 83 से किलोमीटर 127 तक काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पटना में बन रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनोखी साइंस सिटी, अंतरिक्ष और विज्ञान को करीब से जानने का मिलेगा मौका
1910 करोड़ की लागत से बना हाइवे
बिहार के 3 जिलों से गुजरने वाली 127 किलोमीटर लंबी पटना-गया-डोभी फोर लेन परियोजना के निर्माण के लिए कुल 1910.83 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी. परियोजना के अंतर्गत कुल 05 आरओबी, 20 अंडरपास, 04 फ्लाईओवर और 08 बाईपास का भी निर्माण किया गया है.
यह भी पढ़ें: KK Pathak: बेतिया राज की 22000 एकड़ जमीन का क्या होगा? IAS केके पाठक ने बताया पूरा प्लान…
The post पटना से गया अब सिर्फ डेढ़ घंटे में, जल्द शुरू होगा नया फोरलेन हाईवे, इतना काम हुआ पूरा appeared first on Naya Vichar.