Patna-Jamshedpur Bus: बिहार प्रशासन के परिवहन विभाग ने यात्रियों को आरामदायक और आधुनिक यात्रा का तोहफा दिया है. मंगलवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के तहत नई वोल्वो बस सेवा का शुभारंभ किया गया. पटना के फुलवारीशरीफ परिसर में परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने इन हाईटेक बसों का उद्घाटन किया. इस मौके पर परिवहन सचिव संजय अग्रवाल, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल वर्मा भी मौजूद थे.
पटना-जमशेदपुर के बीच रोजाना चलेगी वोल्वो बस सेवा
इस नई वोल्वो बसों का परिचालन पटना और जमशेदपुर के बीच रोजाना होगा. टिकट बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की जा सकेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी. यात्री परिवहन निगम के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या पटना और जमशेदपुर के बस स्टैंड से भी टिकट खरीद सकते हैं. जल्द ही पटना-जमशेदपुर रूट के बाद अन्य रूटों पर भी ऐसी प्रीमियम बस सेवा शुरू करने की योजना है.
यात्रा के दौरान मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से इन बसों को लग्जरी सुविधाओं से लैस किया गया है. यात्री यात्रा के दौरान फाइव स्टार अनुभव का आनंद ले सकेंगे. सफर के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए हर बस में 2 प्रशिक्षित केबिन क्रू मौजूद रहेंगे. यात्रियों को मुफ्त नाश्ता और पानी दिया जाएगा. साफ तकिए और कंबल भी उपलब्ध होंगे. प्रत्येक यात्री को एक पर्सनल टीवी स्क्रीन और हेडफोन मिलेगा, ताकि वे अपनी पसंदीदा फिल्में और शो देख सकें. इसके अलावा बस में मुफ्त इंटरनेट सुविधा और चार्जिंग पोर्ट भी रहेगा. यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में जीपीएस आधारित लाइव ट्रैकिंग सिस्टम भी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar STF ने 3 महीने में वारदात से पहले 16 से अधिक कांड को रोका, देखें पूरी लिस्ट
परिवहन मंत्री ने क्या कहा?
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा, ‘बिहार में परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. ये नई वोल्वो बसें यात्रियों को आरामदायक, सुरक्षित और हाईटेक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी.’
यह भी पढ़ें: Banka News: बांका नगर परिषद में बड़ा उलटफेर, इस वजह से मुख्य पार्षद को गंवानी पड़ी कुर्सी
The post पटना-जमशेदपुर रूट पर शुरू हुई नई वोल्वो बस, केबिन क्रू समेत मिलेंगी ये 5 स्टार सुविधाएं appeared first on Naya Vichar.