भभुआ सदर. 14 व 15 मार्च को मनाये जानेवाले होली के महत्वपूर्ण पर्व को शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए डीएम सावन कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ला का संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. इस बार जिले में मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के साथ खाकी की नजर शहर के 17 सहित जिला क्षेत्र के 204 प्रमुख स्थानों पर रहेगी. इसके अलावा भभुआ नगर क्षेत्र में गश्ती दल के लिए भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. दोनों पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जिला मुख्यालय में नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गयी है. जबकि, सभी थानों में एक क्यूआरटी का गठन किया गया है, जिसमे शामिल दंडाधिकारी व पुलिस के जवान तत्काल किसी अप्रिय सूचना पर मौके के लिए कूच कर जायेंगे. वहीं, संयुक्त आदेश में सभी को अपने- अपने क्षेत्र में प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने और अवैधानिक जमघट व शांति भंग करने वाले लोगों को रोकने व त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत निरोधात्मक व आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. भभुआ शहर में छावनी मुहल्ला, वार्ड संख्या 23, महावीर मंदिर और पश्चिम बाजार के अलावा पूरब पोखर, महाबीर स्थान, सिवों चौक, एकता चौक, सब्जी मंडी, पुराना थाना चौक, नवाबी मुहल्ला, जेपी व पटेल चौक, देवी मंदिर, शिव मंदिर आजाद नगर, कैमूर स्तंभ और अखलासपुर बस स्टैंड आदि जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी व जवान मुस्तैद रहेंगे. डीएम व एसपी ने अपने अधीनस्थ अफसरों को सोशल मीडिया और फेसबुक पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया है, ताकि शरारती तत्वों के आपत्तिजनक ट्वीट या पोस्ट के चलते पर्व का माहौल ना बिगड़े. इसके अलावा शहर सहित गांवों में अपराधियों और असामाजिक तत्वों द्वारा धर्म के नाम पर भावनाएं भड़काने और भेदभाव पैदा करने की कोशिश की जा सकती है. इस बार ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता है. इसलिए इस बार उक्त सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ साथ पुलिस बल अपने तय स्थानों पर तैनात रहेंगे. जिले के शीर्ष अधिकारियों ने पर्व त्योहार के दौरान फैलने वाली अफवाहों पर भी नजर रखने और जरूरत पड़ने पर तत्काल उसका खंडन करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा खुफिया सूचना एकत्र करने और उसपर त्वरित कार्रवाई करने को भी कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Kaimur News : जिले के 204 स्थानों पर रहेगी खाकी की नजर appeared first on Naya Vichar.