रफीगंज.
रफीगंज-गोह पथ में मखदुमपुर गोवर्धन बिगहा के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार स्त्री सहित दो लोगों को रौंद दिया. इस घटना में 40 वर्षीय स्त्री की मौत हो गयी, जबकि उसका 18 वर्षीय पुत्र घायल हो गया. मृतका की पहचान रफीगंज प्रखंड के औरवा गांव निवासी विनोद चंद्रवंशी की पत्नी नीलम कुमारी के रूप में हुई है. घायल पुत्र का नाम शुभम कुमार है. विगत सोमवार को मां-बेटा बाइक से गोह के जगदीशपुर गांव में फुफेरा भाई नीतीश कुमार के घर गृह प्रवेश में शामिल होने गये थे. मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे लौटने के दौरान मखदुमपुर गोवर्धन बिगहा के समीप पीछे से अज्ञात ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया. नीलम कुमारी की मौत हो गयी व पुत्र सुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क से गुजर रहे सुधीर कुमार व छोटु कुमार, पूर्व मुखिया शहजादा शाही, फहद शाही के साथ-साथ डायल 112 की पुलिस ने मां-बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हालांकि तब तक देर हो चुकी थी. डॉ धंनजय कुमार ने नब्ज टटोलते ही नीलम कुमारी को मृत घोषित कर दिया व सुभम कुमार को रेफर कर दिया. इधर, जानकारी मिली कि मृतका के पति विनोद चंद्रवंशी लुधियाना में मजदूरी करते हैं. मृतका का एक पुत्र एवं एक पुत्री है. रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मां चंद्रावती देवी, पिता शिवशंकर चंद्रवंशी, बहन मीना देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसआइ कुशो कुमार, एएसआइ गोविंद मिश्रा, पीटीसी जेपी दूबे आदि पदाधिकारी सीएचसी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Aurangabad News : रफीगंज में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां की मौत, बेटा घायल appeared first on Naya Vichar.