भभुआ नगर. सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के सेहत केंद्र, शोध व विकास प्रकोष्ठ व जंतु विज्ञान के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को जैव प्रोद्योगिकी विभाग नयी दिल्ली द्वारा प्रायोजित व अनुदानित एक दिवसीय सेमिनार ए फाइट अगेंस्ट कैंसर एडवांसेस इन रिसर्च एंड ट्रीटमेंट (कैंसर के खिलाफ लड़ाई: अनुसंधान और उपचार में प्रगति) नामक लोकप्रिय व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रिंसिपल एसपी शर्मा व मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया. इस कार्यशाला में दो लेक्चर करवाये गये. इस व्याख्यान का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को कैंसर के संबंध में जागरूकता के साथ अब तक के शोध और चिकित्सा में हासिल उपलब्धि की समझ और सोच को बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया. इधर सेमिनार के दौरान छात्रों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर जगत कुमार रॉय ने कैंसर के होने के पीछे के विज्ञान को विस्तृत रूप से समझाया, साथ ही गर्भ ग्रीवा कैंसर के कारकों जिनमें की प्रमुख रूप से कैंसर विकास के दौरान ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के हमारे जीन रेगुलेटरी प्रोटीन के साथ पारस्परिक अंतः क्रिया को समझाया और बताया गया. साथ ही कहा हमारे शरीर में ही कुछ जीन इन विषाणुओं को कैंसर विकसित करने का मौका देते हैं, हमारे शरीर में मौजूद कारकों की वजह से जब यह असंतुलित हो जाते है, तो वो शरीर की कोशिकाओं और प्रतिरक्षी कोशिकाओं की सामान्य कार्य प्रणाली को प्रभावित करने लगते हैं, जिससे की कैंसर होता है. ये कारक बाहरी या अंदरूनी दोनों तरह के हो सकते हैं. बाह्य कारकों में विषाणु, जीवाणु, दूषित खानपान और पर्यावरणीय घटक हो सकते हैं. साथ ही स्त्रीओं में होने वाले गर्भ ग्रीवा रोग की पहचान और रोकथाम के उपायों को साझा करते हुए उन्होंने सामाजिक जागृति और स्त्रीओं को समय समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने पर विशेष जोर दिया. दूसरे वक्ता मगध कैंसर हॉस्पिटल के डाॅ रिदू शर्मा ने कैंसर से बचाव के उपाय बताते हुये कैंसर रोग के विभिन्न लक्षणों के बारे में बताया. साथ ही नियमित दिनचर्या और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर जोर दिया. इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डॉ आनंद प्रकाश और सेहत केंद्र के समन्वयक डाॅ वंशीधर उपाध्याय रहे. कार्यशाला के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ अजीत राय ने कहा कैंसर होने पर सभी लोग कैंसर के बारे में व्याप्त भ्रम को दूर कर बेहतर इलाज कराएं, इलाज ही इसका एक मात्र उपाय है. इस दौरान प्रोफेसर माया सिन्हा, डाॅ जितेंद्र कुमार, डाॅ राजकुमार गुप्ता, डॉ महेश प्रसाद, डॉ नेयाज अहमद सिद्दकी, डॉ हरेंद्र सत्यपाल, डॉ रबिंद्र, डॉ बृजराज गुप्ता, डॉ मीरा कुमारी, डॉ प्रियंका मिश्रा, रंजन प्रियदर्शी, डॉ मुकेश कुमार, डॉ धनंजय कुमार तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों में अनिल, अनिता, आदित्य, बिट्टू, शुभनम, गोल्डेन, अंकित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Kaimur News : कैंसर का इलाज ही एक मात्र उपाय appeared first on Naya Vichar.