औरंगाबाद ग्रामीण.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ममका मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. वहीं 50 वर्षीय पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के कर्जा गांव निवासी मुद्रिका सिंह के पुत्र सुदर्शन सिंह के रूप में हुई है. सुदर्शन सिंह की पत्नी रीता देवी घायल हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह की है. बेलगाम कार बाइक सवार सुदर्शन सिंह को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गयी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सुदर्शन सिंह पत्नी रीता देवी के साथ बाइक से घर से औरंगाबाद शहर के करमा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पत्नी का इलाज करने जा रहे थे. जैसे ही घर से कुछ दूरी पर स्थित ममका मोड़ के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दोनों को रौंद दिया. कार की टक्कर से सुदर्शन की पत्नी रीता बाइक से गिरकर घायल हो गयी. वहीं, सुदर्शन सिंह को कार घसीटती हुई कुछ दूरी तक लेकर चली गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद मौके का फायदा उठाकर चालक कार लेकर फरार हो गया. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने सुदर्शन सिंह का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल पत्नी रीता का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजन घायल रीता देवी को लेकर गोपाल नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार ले गये. इधर, अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाना के दरोगा राहुल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. मृतक सुरेंद्र का एक पुत्र व एक पुत्री है. पुत्र अंकित कुमार प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. मृतक अपने घर पर ही खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. इधर, घटना के बाद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह, परसडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमरेश सिंह, अनिल सिंह, कामता सिंह समेत अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Aurangabad News : बेलगाम कार ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा, पति की मौत appeared first on Naya Vichar.