Aaj Bihar ka Mausam: हिंदुस्तान मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर हिंदुस्तान के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. बिहार में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ और दो अलग-अलग मौसमी प्रणालियों के टकराव से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. अरब सागर में उठा ‘शक्ति’ तूफान भले ही सीधे हिंदुस्तान की ओर न आ रहा हो, लेकिन इसके असर से हवा में नमी बढ़ गई है, जो बारिश को और तेज कर सकती है.
अरब सागर से उठी ‘शक्ति’ और बदल गया मौसम का रुख
अरब सागर में विकसित हुआ ‘शक्ति’ तूफान इस वक्त गुजरात के द्वारका से लगभग 280 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. इसकी गति करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटा है. भले ही इसका हिंदुस्तान की भूमि पर सीधा प्रभाव नहीं पड़ने वाला, इसकी वजह से अरब सागर से नमी युक्त हवाएं उत्तर हिंदुस्तान में घुसने लगी हैं. यही हवाएं बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव से मिलकर बारिश को और तेज करने वाली हैं.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार उत्तर हिंदुस्तान में अक्टूबर के शुरुआती दिनों में असामान्य रूप से भारी बारिश लेकर आया है. पश्चिमी विक्षोभ के शनिवार को उत्तर-पश्चिम हिंदुस्तान में प्रवेश करने के साथ ही पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और दिल्ली-NCR में 5 और 6 अक्टूबर को मौसम काफी खराब रहने की संभावना है. इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
बिहार में रेड अलर्ट: झमाझम से थमेगा नहीं सिलसिला
मौसम विभाग ने शनिवार को पूरे उत्तर बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 4 से 5 अक्टूबर के बीच दार्जीलिंग, सिलीगुड़ी, सिक्किम और बिहार के उत्तरी हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात से बारिश जारी है. शनिवार की सुबह हल्की बारिश और हवा के साथ हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 35 जिलों के लिए यलो अलर्ट और तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
पिछले 24 घंटे में पटना, बक्सर, सीवान और भागलपुर में रुक-रुककर बारिश दर्ज की गई. दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव से उठी नमी युक्त हवाएं बिहार तक पहुंच रही हैं. 7 अक्टूबर तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
पटना में गिरेगा तापमान, सुहाना रहेगा मौसम
पटना में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. आसमान में बादल छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. फिलहाल राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है. दरभंगा 34.7 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला बना हुआ है, जबकि बांका में न्यूनतम 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही ठंडक का एहसास मिलने लगेगा.
Also Read: Patna Taffic Update: पटना में पूजा पर भारी पड़ा ट्रैफिक उल्लंघन, दो दिन में 61 लाख से ज्यादा का चालान, सबसे आगे रामनगरी
The post Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में रेड अलर्ट, दिल्ली-NCR तक बारिश का खतरा — 7 अक्टूबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम appeared first on Naya Vichar.