Aaj Bihar ka Mausam: मानसून के औपचारिक विदा लेने के बाद बिहार में मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह-शाम अब ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिससे हल्की ‘सिहरन’ महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है, जबकि बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.
मॉनसून गया, ठंड आई
हिंदुस्तानीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बिहार से मॉनसून की विदाई लगभग पूरी हो चुकी है. जैसे ही मानसून कमजोर पड़ा, हवा की दिशा और उसकी प्रकृति में बदलाव शुरू हो गया. इन दिनों पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं, जिनकी वजह से सुबह के समय ठंडक महसूस हो रही है. ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह हल्का कोहरा भी दिखने लगा है. आसमान साफ रहने के कारण रातों में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है और दिन में मौसम सुहावना बना हुआ है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/DGVE56B6aX
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) October 12, 2025
पटना में न्यूनतम तापमान 18.6°C
राजधानी पटना में तापमान में गिरावट साफ महसूस की जा रही है. आज सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 18.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 2 डिग्री कम है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 30 से 35°C के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि दिन के तापमान में अगले कुछ दिनों में 1 से 2 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी संभव है, लेकिन रात का तापमान फिलहाल इसी स्तर पर टिका रहेगा.
पश्चिमी हवाएं ला रहीं ठंडक की आहट
उत्तर हिंदुस्तान में पश्चिमी विक्षोभ की हलचल और ठंडी हवाओं की सक्रियता ने बिहार में तापमान को थोड़ा नीचे ला दिया है. अक्टूबर के मध्य में ही राज्य में सिहरन की शुरुआत हो चुकी है. नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड की असली दस्तक पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 अक्टूबर के बाद उत्तर-पश्चिमी बिहार में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.
अब शुष्क हवा और साफ आसमान का दौर
मॉनसून के जाते ही राज्य में शुष्क हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है. दिन में हल्की धूप और रात में साफ आसमान के कारण रातें ठंडी और दिन सुहावने बने रहेंगे. मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. ठंडी हवाओं की शुरुआत से लोगों ने रात में हल्की रजाइयों और चादरों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
Also Read: Ram Manohar Lohia : लोग मेरी बात सुनेंगे, शायद मेरे मरने के बाद, कहानी राम मनोहर लोहिया की
The post Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में ‘सिहरन’ की शुरुआत, मॉनसून विदा, पश्चिमी हवाओं से ठंडक बढ़ी, पटना का तापमान 18.6°C appeared first on Naya Vichar.