Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में गरज के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. चिलचिलाती धूप और उमस से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने वज्रपात की चेतावनी जारी की है. आईएमडी की ओर से देवघर और गिरिडीह जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बोकारो और धनबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

खूंटी और रामगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि खूंटी और रामगढ़ जिले में भी तीन घंटे के अंदर बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दुमका, गुमला और लोहरदगा में भी बारिश के आसार
दुमका, गुमला और लोहरदगा जिले में तीन घंटे के अंदर मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

The post Aaj Ka Mausam: रांची में गरज के साथ झमाझम बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत appeared first on Naya Vichar.