Abhishek Sharma Net Worth: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने IPL 2025 में अपनी बल्लेबाज़ी का असली जलवा दिखा दिया है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में स्पोर्ट्से गए मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ महज़ 40 गेंदों में शतक ठोककर टीम को जीत की पटरी पर ला खड़ा किया. SRH को 246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना था. शुरूआत में विकेट जल्दी गिरने के बाद जब टीम दबाव में दिख रही थी, तब अभिषेक ने मोर्चा संभाला. उन्होंने अपने शतक की तकदीर युजवेंद्र चहल की गेंद पर लिखी. जैसे ही बल्ला घूमा और गेंद बाउंड्री के पार गई, पूरा स्टेडियम ‘अभिषेक-अभिषेक’ के नारों से गूंज उठा. चलिए जानते हैं कि फैंस के दिल जीतने वाले अभिषेक शर्मा की कमाई यानी नेट वर्थ कितनी है.
This Hundred is For You #OrangeArmy pic.twitter.com/V4DhmE5peL
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) April 12, 2025
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी दिखा चुके हैं दम
अभिषेक सिर्फ IPL ही नहीं, हिंदुस्तान के लिए T20I फॉर्मेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 535 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 193.84 रहा है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए काफ़ी प्रभावशाली है.
कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल (Abhishek Sharms Income and Luxury Lifestyle)
अभिषेक शर्मा की नेट वर्थ करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है. IPL 2025 में SRH ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो उनके करियर की सबसे बड़ी सैलरी है. अब तक वह IPL से 35.7 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. अभिषेक अमृतसर के पॉश इलाके में रहते हैं. उनके गैराज में BMW 3 Series जैसी लग्जरी कारें हैं. सोशल मीडिया पर उनके आलीशान घर की तस्वीरें और ब्रांड शूट्स खूब वायरल होते रहते हैं.
Also Read: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर की कर दी ठुकाई, Video देख आप भी कहेंगे, ‘वाह छोटू उस्ताद वाह’
The post Abhishek Sharma Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक शर्मा? पंजाब किंग्स के खिलाफ ठोका तूफानी शतक appeared first on Naya Vichar.