ACB Trap: लोहरदगा-भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने गुरुवार को कार्रवाई की है. झारखंड के लोहरदगा जिले के रजिस्ट्री ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी रांची की टीम ने जिला निबंधन कार्यालय से उसे घूस लेते अरेस्ट किया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे रांची ले गयी है और पूछताछ कर रही है.
जमीन का पट्टा निकलवाने के एवज में मांगी थी रिश्वत
लोहरदगा के बगड़ू थाना क्षेत्र के आलिमउद्दीन ने एसीबी को शिकायत की थी कि जमीन का पट्टा निकलवाने के एवज में रजिस्ट्री ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर (अनुबंध) दिलीप कुमार ने उनसे पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. वह घूस नहीं देना चाहते थे. आखिरकार उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
The post ACB Trap: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का एक्शन, लोहरदगा से कंप्यूटर ऑपरेटर पांच हजार रिश्वत लेते अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.