ACB Trap: हजारीबाग-करप्शन के खिलाफ आज सोमवार को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम को सफलता मिली है. झारखंड के हजारीबाग से राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी को हजारीबाग एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने तीन हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. जमीन से जुड़े काम के एवज में बड़कागांव के राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी ने रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के बाद इसकी गिरफ्तारी की गयी.
राजस्व कर्मचारी ने काम के एवज में मांगी थी रिश्वत
हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम को हजारीबाग के महुदा निवासी बकाउल्लाह खान ने आवेदन देकर शिकायत की थी कि वह अपनी जमीन से जुड़े मामले को लेकर 10 दिन पहले बड़कागांव अंचल कार्यालय गए थे और फॉर्म जमा कर दिया था. एलपीसी के लिए राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी से मुलाकात की. उन्होंने इस काम के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की. वह रिश्वत देना नहीं चाहते थे. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी में की. एसीबी ने मामले की जांच करायी. जांच में पीड़ित से घूस मांगने का मामला सही पाया गया. इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक टीम का गठन किया.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी और उमस की छुट्टी, 24 मई तक झमाझम बारिश से सुहाना रहेगा मौसम, IMD की चेतावनी
राजस्व कर्मचारी से की जा रही पूछताछ
बड़कागांव के राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी को आज 3000 रुपए घूस लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी को हजारीबाग एसीबी कार्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका, कई ट्रेनें रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट, सफर से पहले देख लें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें: रांची के रातू रोड ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगी एंबुलेंस, सरपट पहुंचेगी अस्पताल, संजय सेठ ने कर दिया ये बड़ा काम
The post ACB Trap: हजारीबाग में करप्शन के खिलाफ ACB का एक्शन, राजस्व कर्मचारी 3 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.