Accident News: महाकुंभ से मोतिहारी लौट रहे श्रद्धालुओं की बस गाजीपुर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें 50 यात्री घायल हो गए. यह हादसा 19 फरवरी की रात करीब 11:30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि बस चालक और खलासी ने शराब और गांजा का सेवन किया था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.
नशे में धुत चालक ने खोया नियंत्रण
जानकारी के अनुसार, बस 18 फरवरी की रात मोतिहारी से 50 यात्रियों को लेकर प्रयागराज रवाना हुई थी. कुंभ स्नान के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे. रास्ते में लाइन होटल पर यात्रियों ने भोजन किया, इसी दौरान चालक और खलासी ने नशे का सेवन कर लिया. कुछ ही देर बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई.
प्रशासन ने संभाला मोर्चा, घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में मदनाकर सिंह, अमित कुमार और चुन्नू सिंह समेत कई यात्री शामिल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Also Read: बिहार में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की मौत
यात्रियों ने की कार्रवाई की मांग
इलाज के बाद 20 फरवरी की रात सभी घायलों को दूसरी बस से मोतिहारी भेज दिया गया. यात्रियों ने बस चालक की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए उसका लाइसेंस रद्द करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
The post Accident News: महाकुंभ से मोतिहारी लौट रहे श्रद्धालुओं की बस गाजीपुर में पलटी, 50 यात्री घायल appeared first on Naya Vichar.