Admission Alert 2025 : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के स्कूल ऑफ इंश्योरेंस स्टडीज में इंश्योरेंस एवं रिस्क मैनेजमेंट के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट बेंगलुरू मौका दे रहा है एग्रीबिजनेस एंड प्लांटेशन मैनेजमेंट समेत कई अन्य विषयों में पीजीडीएम करने का, वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ अप्लाइड साइकोलॉजी अप्लाइड साइकोलॉजी में पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंश्योरेंस एवं रिस्क मैनेजमेंट में करें एमबीए
संस्थान : स्कूल ऑफ इंश्योरेंस स्टडीज, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर.
कोर्स : दो वर्षीय एमबीए (इंश्योरेंस एंड रिक्स मैनेजमेंट) प्रोग्राम, शैक्षणिक सत्र 2025-27.सीटों की संख्या 40 है.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और दसवीं एवं बारहवीं में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंक हों.
प्रवेश : ग्रेजुएशन के अंकों, ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म सबमिट करें.
अंतिम तिथि : 30 मई, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.insuranceschoolnlu.ac.in/admission-procedure/
आईआईपीएम के पीजीडीएम कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट (आईआईपीएम), बेंगलुरु.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट-एग्रीबिजनेस एंड प्लांटेशन मैनेजमेंट/फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट/एग्रीकल्चरल एक्सपोर्ट एंड बिजनेस मैनेजमेंट में (शैक्षणिक सत्र 2025-26).
योग्यता : एग्रीबिजनेस एंड प्लांटेशन मैनेजमेंट एवं एग्रीकल्चरल एक्सपोर्ट एंड बिजनेस मैनेजमेंट में पीजीडीएम के लिए किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एग्रीकल्चर एवं अलाइड साइंस या इससे संबंधित अन्य डिसिप्लीन में बैचलर डिग्री की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट में पीजीडीएम के लिए फूड साइंस एवं संबद्ध विज्ञान अथवा अन्य संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : कैट/एक्सएटी/एटीएमए/ मैट/ सीमैट का वैध स्कोर होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : आईआईपीएम, बेंगलुरु की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iipmb.edu.in/online-application-2025-26/
अप्लाइड साइकोलॉजी में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ अप्लाइड साइकोलॉजी, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : अप्लाइड साइकोलॉजी में पीएचडी प्रोग्राम (सत्र 2025).
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में अप्लाइड साइकोलॉजी/साइकोलॉजी में एमए/एमएससी होना चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. लिखित परीक्षा 7 मई एवं इंटरव्यू 19 मई को होगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : /https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/calun
यह भी देखें : Career Guidance : जेईई स्कोर के बिना भी हैं आगे बढ़ने की राहें
The post Admission Alert 2025 : इंश्योरेंस एवं रिस्क मैनेजमेंट में करें एमबीए, अन्य कोर्सेज में भी है प्रवेश का मौका appeared first on Naya Vichar.