AIADMK BJP Alliance: बीजेपी और AIADMK मिलकर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यह ऐलान किया है. अमित शाह ने कहा “AIADMK और बीजेपी नेताओं ने फैसला किया है कि एआईएडीएमके, बीजेपी और सभी गठबंधन दल तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के रूप में एक साथ लड़ेंगे.” शाह ने यह भी कहा कि “यह चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर AIADMK नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे.”
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: On NDA alliance for Tamil Nadu Vidhan Sabha elections, Union Home Minister Amit Shah says, “These elections will be contested under the leadership of PM Modi on a national level and under the leadership of AIADMK leader Edappadi K. Palaniswami on the… pic.twitter.com/NHgNC4SviR
— ANI (@ANI) April 11, 2025
अमित शाह और AIADMK नेताओं की बैठक
शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और AIADMK नेता पलानीसामी के बीच बैठक हुई. इस बैठक में दोनों दलों ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने पर रजामंदी दी. अमित शाह ने बैठक के बाद कहा कि दोनों दलों ने मिलकर ये तय किया है कि आने वाला तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव एनडीए के तहत लड़ा जाएगा.
The post AIADMK BJP Alliance: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-AIADMK के बीच हुआ गठबंधन, बोले अमित शाह- मिलकर लड़ेंगे चुनाव appeared first on Naya Vichar.