Akshaya Tritiya 2025: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का अत्यंत पावन और विशेष महत्व है. इसे अबूझ मुहूर्त कहा जाता है—यानि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग देखे किया जा सकता है और उसमें सफलता की पूरी संभावना रहती है. इस दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की विशेष पूजा की जाती है. साथ ही, सोना-चांदी खरीदना भी शुभ और लाभदायक माना जाता है.
किस दिन है अक्षय तृतीया
इस वर्ष अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025, बुधवार को पड़ रही है. इस बार यह तिथि और भी खास है क्योंकि वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन गजकेसरी योग, लक्ष्मी नारायण योग और मालव्य राजयोग जैसे कई शुभ राजयोगों का संयोग बन रहा है.
अक्षय तृतीया 2025 कब, जानें सोना खरीदने के सबसे शुभ मुहूर्त
इन दिव्य योगों के बनने से कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों के जातकों को न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के द्वार खुल सकते हैं. आइए जानते हैं उन सौभाग्यशाली राशियों के बारे में, जिन पर अक्षय तृतीया के दिन विशेष कृपा बरस सकती है…
वृषभ राशि: अक्षय तृतीया पर मिलेगा विशेष वरदान
वृषभ राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन अत्यंत शुभ फलदायी हो सकता है. ग्रहों की अनुकूल चाल के चलते मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. इस दिन कार्यक्षेत्र, व्यापार और पारिवारिक जीवन में बड़ी सफलता मिल सकती है. साथ ही, लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से मुक्ति के संकेत भी मिल रहे हैं.
मिथुन राशि: व्यापार में लाभ और करियर में तरक्की
मिथुन राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया का दिन विशेष उपलब्धियां लेकर आ सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ और नया ऑर्डर मिलने की संभावना है. वहीं, नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति या मान-सम्मान मिलने का योग है. जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें भी शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
मीन राशि: सौभाग्य और समृद्धि के बनेंगे योग
मीन राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन अत्यंत शुभ रहेगा. इस दिन लग्न भाव में शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिससे जीवन में खुशियों की बहार आ सकती है. करियर में प्रगति, नए वाहन या संपत्ति की प्राप्ति के संकेत हैं. साथ ही, अटका हुआ धन भी वापस मिलने की संभावना है. यह समय किसी नए आरंभ के लिए उत्तम है.
The post Akshaya Tritiya 2025 पर बन रहे दुर्लभ राजयोग, इन राशियों को होगा लाभ appeared first on Naya Vichar.