Akshaye Khanna Net Worth: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में दिख रहे हैं. उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल हो रहा. अपने किरदार में अक्षय पूरी तरह से बस गए है. लंबे भूरे बाल, लंबी दाढ़ी, काजल वाली आंखें और शाही आउटफिट में अक्षय कमाल लग रहे हैं. फिल्म रिलीज हो गई है और हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. मूवी ने हिंदुस्तान में अबतक 190 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. आज आपको बताते हैं अक्षय के नेट वर्थ.
अक्षय खन्ना की नेट वर्थ
सीए नॉलेज के मुताबिक, अक्षय खन्ना की नेट वर्थ 167 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, एक्टर के पास मुंबई, दिल्ली और पुणे में प्रॉपर्टी है. उनके पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू और होंडा सीआर-वी जैसी कार है. फिल्म छावा के लिए एक्टर ने 2.5 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है.
‘छावा’ में औरंगजेब के लिए पहली पसंद नहीं थे अक्षय खन्ना
एटी के एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘छावा’ में औरंगजेब के लिए अक्षय खन्ना पहली पसंद नहीं थे. सूत्र ने बताया था कि, “टीम ने औरंगजेब की भूमिका निभाने के लिए अनिल कपूर से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक उन्होंने अंतिम रूप से साइन नहीं किए हैं. अगर चीजें सही रहीं, तो अनिल कपूर निश्चित रूप से फिल्म में विक्की कौशल के साथ भिड़ेंगे.” हालांकि किसी वजह से बात नहीं बनी और ये किरदार अक्षय की झोली में आ गिरा.
छावा ने छह दिन कितनी कमाई कर ली
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म ने छह दिन में करीब 197 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. ओपनिंग डे पर मूवी ने 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ें- Chhaava: बॉलीवुड की इस सुपरस्टार ने किया छावा का रिव्यू, विक्की कौशल की परफॉर्मेंस पर कहा- आपके प्रदर्शन को देख हैरान हूं…
यह भी पढ़ें- Chhaava Review: तरण आदर्श ने सिर्फ 1 शब्द में ‘छावा’ का किया रिव्यू, कहा- एक शानदार फिल्म है जो इतिहास, भावनाओं…
The post Akshaye Khanna Net Worth: करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अक्षय खन्ना, छावा में औरंगजेब बनने के लिए एक्टर ने ली इतनी फीस appeared first on Naya Vichar.