नया विचार सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के नौआचक पंचायत स्थित सामुदायिक विकास भवन में सोमवार को हिंदुस्तानरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर एक विचारगोष्ठी आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान ने की।
मंच संचालन शिक्षक फगुनी राम ने किया। मौके पर पहुंचे संजीव कुमार इन्कलाबी ने कहा कि अम्बेडकर एक विचारधारा है,इन्हें पूजने की नहीं बल्कि पढ़ने की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिहर राम ने बताया कि आने वाले समय में आंबेडकरवाद ही एक मात्र प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। मौके पर राजद के पूर्व प्रत्याशी अरविन्द कुमार सहनी,प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव पासवान,प्रो.सत्यनारायण राय, पूर्व जिला केसरी खुदनेश्वर राय,शिक्षक विकास कुमार,जालंधर राम,अमन कुमार,अभिषेक कुमार,नवनीत कुमार,प्रवीण राय,गंगा विशुन राय,जयमुरत राय,पूर्व मुखिया जितेन्द्र राय, श्रवण कुमार सहनी,प्रमोद कुमार राम सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।