Amrit Bharat Express: बिहार को दो नई अमृत हिंदुस्तान ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. पहली ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुलेगी और हैदराबाद के चर्लपल्ली तक जायेगी. जबकि दूसरी ट्रेन दरभंगा जिले खुलेगी और अजमेरशरीफ के मदार तक जायेगी. रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम की तरफ से ट्रेनों के संचालन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
29 सितंबर से होगी शुरुआत
दोनों अमृत हिंदुस्तान ट्रेनों को लेकर संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर से दोनों अमृत हिंदुस्तान ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है. मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली के बीच चलने वाली 15293/94 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. यह ट्रेन हर मंगलवार को मुजफ्फरपुर से और हर गुरुवार को चर्लपल्ली से चलेगी.
मुजफ्फरपुर-हैदराबाद ट्रेन का रूट
दरभंगा-मदार अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल आज शनिवार को जारी किये जाने की संभावना है. दोनों ट्रेनों के रूट की बात करें तो, अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी जो हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मनीकपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, नागपुर, सिरपुर, होते हुए हैदराबाद के चर्लपल्ली तक जाएगी. दरअसल, मुजफ्फरपुर से यह पहली ट्रेन होगी जो हैदराबाद तक जायेगी.
दरभंगा-मदार ट्रेन का रूट
दरभंगा-मदार अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस सीतामढ़ी, नरकटियागंज, अजमेरशरीफ होते हुए मदार जंक्शन तक जाएगी. दरअसल, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच चलने वाली अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का परिचालन बेहद खास माना जा रहा है. व्यवसाय से लेकर आईटी के छात्रों तक की यात्रा आसान हो सकेगी. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर हैदराबाद अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस के परिचालन से दक्षिण हिंदुस्तान जाने के लिए हर रोज करीब दो से ढाई हजार लोगों के लिए सीट बढ़ाए जा सकते हैं.
उत्तर बिहार से सबसे ज्यादा चल रही अमृत हिंदुस्तान ट्रेनें
मालूम हो सबसे ज्यादा उत्तर बिहार से ही अमृत हिंदुस्तान ट्रेनें चलाई जा रही है. पहली अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस दरभंगा से आनंद विहार से लिए चली थी. फिलहाल दरभंगा से आनंद विहार, सीतामढ़ी से आनंद विहार, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के लिए परिचालन हो रहा है. इसके अलावा भी अन्य स्टेशनों से अमृत हिंदुस्तान ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
Also Read: Aaj Bihar ka Mausam: पटना में दिनभर उमस, शाम को बरसात, 19 जिलों में यलो अलर्ट, दशहरे पर भी बरसेंगे बादल
The post Amrit Bharat Express: बिहार को मिलेगी दो नई अमृत हिंदुस्तान ट्रेन, जानिए कहां से खुलेगी और किस दिन से होगी शुरुआत appeared first on Naya Vichar.