AMU Holi Row: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के खिलाफ गुरुवार को करणी सेना सड़क पर उतर गई. करणी सेना का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने होली मिलन समारोह करने से मना कर दिया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हिंदू छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से होली मिलन समारोह करने की इजाजत मांगी थी, जिसे एएमयू प्रशासन ने खारिज कर दिया. एएमयू प्रशासन का कहना है कि ऐसी कोई भी अनुमति नहीं दी जाएगी. कैंपस में कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी. विश्वविद्यालय पुरानी परंपरा पर ही कायम रहेगा. इसके खिलाफ अखिल हिंदुस्तानीय करणी सेना के सदस्यों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने 9 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी थी.
#WATCH | Aligarh | Members of Akhil Bharatiya Karni Sena hold protest against Aligarh Muslim University administration after the University declines to grant permission for a ‘special’ Holi event to be organised by some students on March 9 pic.twitter.com/v7LBt6LcZ6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2025
करणी सेना के अध्यक्ष ने क्या कहा
प्रदर्शन के बीच अखिल हिंदुस्तानीय करणी सेना के अध्यक्ष यानेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि एएमयू प्रशासन के इस फैसले से छात्रों में नाराजगी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन इजाजत नहीं देता है तो हम एएमयू में घुसकर छात्रों के साथ होली मनाएंगे. “एएमयू के कुछ छात्रों ने एएमयू प्रशासन से होली मिलन समारोह करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन यूनिवर्सिटी ने इससे इनकार कर दिया है. आज हमने पीएम को संबोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया है, जिसमें कहा गया है कि एएमयू में हिंदू छात्रों के साथ अलग व्यवहार किया जा रहा है. अगर इजाजत नहीं मिली तो 10 मार्च को हम एएमयू में घुसकर छात्रों के साथ होली मनाएंगे.”
नया विचार प्रीमियम स्टोरी : झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड
#WATCH | #WATCH | President of Akhil Bharatiya Karni Sena, Yanendra Singh Chauhan says, ” Some AMU students had asked for permission from AMU administration to celebrate ‘Holi Milan’ celebration but the University has declined it. Today, we have given a memorandum to the DM… pic.twitter.com/ep1zcI6Wfb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2025
छात्रों ने मांगी थी होली मिलन समारोह करने की इजाजत
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले हिंदू छात्रों ने 25 फरवरी को वाइस चांसलर से आवेदन दिया था. छात्रों ने अपने आवेदन में एएमयू प्रशासन से 9 मार्च को यूनिवर्सिटी एनआरएससी क्लब में होली मिलन समारोह मनाने की इजाजत मांगी थी. एएमयू प्रशासन ने आवेदन को खारिज कर दिया. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र अखिल कौशल ने बताया कि 25 फरवरी को एएमयू छात्रों ने एएमयू वीसी को पत्र लिखकर 9 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन, अब तक हमें इसकी अनुमति नहीं दी गई है.”
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्या कहा?
छात्रों के आवेदन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा कि “26 फरवरी को पांच छात्रों ने मुझे कुलपति को संबोधित एक हस्ताक्षरित पत्र दिया था, जिसमें वीसी से अनुरोध किया गया था कि वे उन्हें 9 मार्च को होली समारोह के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक स्थान दे. विश्वविद्यालय ने फैसला किया कि चूंकि पहले कभी ऐसी कोई विशेष अनुमति नहीं दी गई है, इसलिए अब भी इसका पालन किया जाएगा. विश्वविद्यालय में छात्र अपने संबंधित विभागों और छात्रावास में होली मनाते हैं. विश्वविद्यालय किसी भी विशेष उत्सव के लिए अनुमति देने के पक्ष में नहीं है.”
#WATCH | Aligarh | Proctor of Aligarh Muslim University (AMU) Professor Wasim Ali Khan says, “On 26th February, five students had given to me a signed letter addressing the Vice-Chancellor requesting the VC to assign them a location to organise a special event for Holi… pic.twitter.com/zApQs00MPF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2025
The post AMU Holi Row: एएमयू में होली मिलन पर बवाल! करणी सेना का ऐलान, 10 मार्च को कैंपस में स्पोर्ट्सेंगे होली appeared first on Naya Vichar.