Andhra Pradesh 10th Result 2025 OUT: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने आज, 23 अप्रैल को AP SSC रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. छात्र अपनी कक्षा 10वीं के परिणाम ऑनलाइन इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं — bse.ap.gov.in, results.bse.ap.gov.in, examresults.ap.nic.in. स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करना होगा. AP कक्षा 10वीं के परिणाम 2025 को एसएमएस, डिजीलॉकर, काइजाला ऐप, पीपल्स फर्स्ट और AP फाइबर टीवी के जरिए भी देखा जा सकता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे.
कैसे चेक करें Andhra Pradesh SSC का रिजल्ट ?
- सबसे पहले results.bse.ap.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर AP SSC परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- सबमिट करें और आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- परिणाम चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
The post Andhra Pradesh 10th Result 2025 OUT: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड appeared first on Naya Vichar.