Annapurna Devi: केंद्रीय स्त्री एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के क्रा दादी जिले का आधिकारिक दौरा किया, जहां उन्होंने कई विकासात्मक कार्यक्रमों में भाग लिया और स्थानीय समुदाय से संवाद किया.केंद्रीय मंत्री का पारंपरिक गीतों और स्थानीय कलाकारों की ओर से पोषण अभियान पर आधारित एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गर्मजोशी और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्वागत किया गया. इस नाटक ने पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व को उजागर किया.
हर कोने तक विकास पहुंचाने के लिए केंद्र प्रशासन प्रतिबद्धता- अन्नपूर्णा देवी
7वें पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के हर कोने तक विकास पहुंचाने की केंद्र प्रशासन की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने प्रशासन की प्रमुख नीति “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” को रेखांकित करते हुए कहा “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रशासन देश के सभी आकांक्षी जिलों में विशेष पहलों के माध्यम से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को सशक्त बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, जिसमें पूर्वोत्तर को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है.”
लैंगिक बजट में किया गया है इजाफा- अन्नपूर्णा देवी
मातृ कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत भुगतान स्वीकृतियां प्रदान कीं, जिससे गर्भावस्था के दौरान और उसके बाद माताओं को सहायता देने की प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई गई ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सशक्त हो. अपने संबोधन में उन्होंने बजट से संबंधित महत्वपूर्ण बातें साझा करते हुए बताया कि स्त्री सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के लिए लैंगिक बजट (Gender Budget) में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. उन्होंने बताया, “2024–25 के बजट अनुमान में यह राशि ₹3.27 लाख करोड़ थी, जो 2025–26 के बजट में बढ़कर ₹4.49 लाख करोड़ हो गई है. समग्र केंद्रीय बजट में लैंगिक बजट की हिस्सेदारी भी 6.8% से बढ़कर 8.86% हो गई है.”
कई गणमान्य लोग हुए शामिल
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें अरुणाचल प्रदेश प्रशासन की स्त्री एवं बाल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक कार्य मंत्री श्रीमती दासांगलु पुल; भूमि प्रबंधन, नागरिक उड्डयन और शहरी मामलों के मंत्री श्री बालो राजा; स्त्री एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त (आईएएस) श्रीमती मिमुम तायेंग; और क्रा दादी जिले के उपायुक्त शामिल थे. केंद्रीय मंत्री की यह यात्रा हिंदुस्तान प्रशासन की स्त्रीओं को सशक्त बनाने, बच्चों के कल्याण को बढ़ावा देने और विशेष रूप से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध पूर्वोत्तर क्षेत्र में संतुलित विकास सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
The post Annapurna Devi: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी क्रा दादी जिले का किया दौरा, पूर्वोत्तर हिंदुस्तान के समग्र विकास के लिए दोहराई केंद्र प्रशासन की प्रतिबद्धता appeared first on Naya Vichar.