Anupama: लोकप्रिय शो अनुपमा में मनीष गोयल की एंट्री ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उनकी एंट्री से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि वह शो में अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना की जगह ले रहे हैं. शो में उनके किरदार का नाम राघव है, जिसका अतीत काफी दर्दनाक है. अनुपमा उसकी मदद करती है और उसे अनु की रसोई में जगह देती है. अब इस इंटरव्यू में मनीष ने उनका मकसद किसी की जगह लेना नहीं है और न ही ऐसा कोई बदलाव शो में किया गया है.
क्या मनीष गोयल ने अनुपमा में गौरव खन्ना को रिप्लेस किया?
मनीष गोयल से सिद्धार्थ कन्नन ने पूछा का क्या उन्होंने अनुपमा में गौरव खन्ना को रिप्लेस किया है. इसपर मनीष ने कहा, नहीं. मैंने राजन शाही से पूछा-सर क्या रिप्लेस कर रहा हूं. इसपर उन्होंने कहा, नहीं, आप राघव है और उसका नाम अनुज कपाड़िया है. तो यह एक ऐसा लुक है और लोग कंफ्यूज हो गए क्योंकि गौरव का पहले एक लुक था जिसमें उसके लंबे बाल, दाढ़ी और ऐसी ही दूसरी चीजें थीं. मेरा लुक वैसे ही स्टार्स हुआ और लोग उससे जुड़ गए, ये सोच कर कि यह वही किरदार है. हालांकि स्पेस अलग है. लेकिन मैं गौरव नहीं हूं.
गौरव खन्ना से मिलेंगे तो क्या कहेंगे मनीष?
मनीष गोयल से पूछा गया कि जब वह गौरव खन्ना से मिलेंगे, तो उनका क्या रिएक्शन होगा. इसपर एक्टर ने कहा, अगर हम मिले तो मैं क्या कहूंगा गौरव से? हो सकता है मैं उन्हें गले लगा लूंगा. मैं क्या कहूंगा, मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि वह इस शो से काफी प्यार करते हैं और और इसने उस पर बहुत गहरा प्रभाव छोड़ा है. वह प्रभाव मुझे केवल हेट ही दे रहा था.” सीरियल में अब गौरव नजर नहीं आते. दर्शकों को अनुपमा और अनुज की जोड़ी काफी पसंद थी.
यहां पढ़ें- Raid 2 First Review: अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप होगी या हिट, मिले इतने स्टार्स, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें रिव्यू
The post Anupama: अनुपमा में गौरव खन्ना को ‘रिप्लेस’ करने पर मनीष गोयल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अनुज से मिलते ही… appeared first on Naya Vichar.