Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में मेकर्स ने जब से कोठारी परिवार की एंट्री करवाई है, तब से ही शो बेहद दिलचस्प हो गया है. हाल ही में मनीष गोयल की एंट्री हुई है, जो जेल में बंद कैदी राघव के रोल में दिखे हैं. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में एक्टर रणदीप राय की एंट्री हो रही है, जो मोहित का किरदार निभाएंगे. सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही अकेले ट्रैवल कर रही होती है, तभी कुछ बदमाश उसका पीछा करते हैं. तभी मोहित वहां आता है और उसे बचाता है. हालांकि वह नहीं जानता कि राही कौन है. मोहित बहादुरी से गुंडों का मुकाबला करता है.
मोहित ने राही को बदमाशों से बचाया
सीरियल में दिखाया जाएगा कि मोहित गुंडों से लड़ता है और एक समय वह बदमाश उसपर हावी हो जाते हैं. राही, मोहित की मदद करने के लिए जाती है, लेकिन वह उसे धक्का दे देते हैं. राही सड़क पर गिरने वाली होती है, तभी वहां प्रेम आ जाता है. प्रेम उसे बचाता है और बदमाशों से लड़ता है. वह मोहित की मदद भी करती है, जो घायल हो चुका है. प्रेम सारे बदमाशों को खूब मारता है और उन्हें भगा देता है. मोहित को गहरी चोट आई होती है और वह नीचे गिर जाता है.
क्या है मोहित का राही और प्रेम से रिश्ता
राही और प्रेम, मोहित की हेल्प करते हैं और उसे सहारा देते हैं. प्रेम और राही उसका पता पूछते हैं कि उसे कहा जाना है. इसपर मोहित कहता है कि उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि वह गुजरात में नया है. उसकी हालत देखते हुए प्रेम और राही उसे अपने घर ले जाते हैं. मोहित का राही और प्रेम से गहरा कनेक्शन है. मोहित, ख्याति और पराग का बेटा है और ये बात किसी को अभी पता नहीं है. मोहित, प्रेम और प्रार्थना का सौतेला भाई और राही का देवर हुआ.
यह भी पढ़ें- शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ से जुड़े इस शख्स का हुआ निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जिंदगी और मौत की लड़ाई
The post Anupama: ख्याति का बेटा है मोहित, प्रेम और राही से है उसका ये कनेक्शन, खुल रहे अतीत के राज appeared first on Naya Vichar.