Anupama: टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने हाल ही में सोनी टीवी के पॉपुलर शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम किया. वह निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश को पीछे छोड़कर विनर बन गए. इससे पहले एक्टर रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाते थे. इस शो से उनको सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी मिली. हालांकि जैसे ही सीरियल ने लीप लिया, गौरव खन्ना चले गए और कभी वापसी नहीं आए. फैंस आज भी उनकी री-एंट्री का इंतजार करते हैं. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि क्या उन्होंने रूपाली की वजह से शो को अलविदा कहा.
क्या रूपाली गांगुली की वजह से गौरव ने शो को कहा अलविदा
सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए, गौरव ने कहा कि ‘मान’ का अंत शो का नुकसान दिखाता है. वह कहते हैं, ”जिस पोजिशन पर ये किरदार था, कोई भी नॉर्मल इंसान, जिसको दर्शकों से इतना प्यार मिला, वो किसी तीसरे बंदे के कारण से शो छोड़ देगा क्या? जब कि प्रोड्यूसर उसे रखना चाहते हैं, वह उसका सपोर्ट कर रहे हैं, कोई नहीं शो छोड़ेगा. ये कहना कि किसी xyz व्यक्ति के कारण से शो छोड़ दिया, यह बिल्कुल गलत है.”
गौरव खन्ना ने मान के अंत पर क्या कहा
अनुज कपाड़िया के अंत ने अनुपमा की लाइफ से रोमांस को मिटा दिया. इसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ”मैं ये बोलूंगा कि ‘मान’ का अंत, अनु के लिए सबसे ज्यादा नुकसान वाला था, क्योंकि उसकी जिंदगी से रोमांस चला गया. अब अगली पीढ़ी की कहानी शुरू हो गई है. मैं तो बाहर आ गया और दूसरा शो कर लिया. भगवान के दया से मैं जीत भी गया, अब मेरे लिए और रास्ते खुले हैं, दरअसल, मैं एक बहुत ही सुरक्षित इंसान हूं.”
रूपाली संग काम करने पर क्या बोले गौरव खन्ना
अभिनेता से जब पूछा गया कि बतौर कोस्टार के रूप में रूपाली गांगुली उनके लिए कैसी थीं. उन्होंने कहा, ”शानदार… उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है. एक सह-कलाकार के रूप में मेरा मानना है कि वह मेरी बेस्ट को-स्टार में से एक है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.” गौरव ने शो के बाद रूपाली से बात करने से इनकार कर दिया और कहा, ”मेरी किसी से बात नहीं हुई है, बस राजन सर, रोमी सर, मेरे डीओपी से बात हुई है. वे सभी मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं.”
यह भी पढ़ें- Mardaani 3 Release Date: इस दिन थियेटर्स में मर्दानी बनकर आएगी रानी मुखर्जी, धांसू पोस्टर देख बढ़ेगी एक्साइटमेंट
The post Anupama: गौरव खन्ना ने रूपाली गांगुली की वजह से शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रोड्यूसर का सपोर्ट मिलने… appeared first on Naya Vichar.