Anupama: राजन शाही के सीरियल अनुपमा में 15 साल के लीप आने के बाद इसकी कहानी अनु के बच्चों पर शिफ्ट हो गई है. राही और प्रेम की कहानी को दिखाया जा रहा है. कुछ समय पहले ही शो में प्रेम की फैमिली कोठारी परिवार की एंट्री हुई है. प्रेम के पिता पराग नहीं चाहते कि प्रेम और राही का रिश्ता हो. हालांकि मोटी बा की वजह से दोनों का रिश्ता तय हो जाता है. राही शादी के बाद अपने सपने पूरा करने का सोचती है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार राही की कुंडली दिखाने के लिए पुजारी बाबा को बुलाते हैं. पुजारी बताता है कि राही की कुंडली से प्रेम की जान को खतरा है. दूसरी तरफ प्रेम और राही एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं. इस दौरान एक सीढ़ी अचानक उनपर गिरने लगती है. हालांकि दोनों इससे बच जाते हैं.
राही की वजह से प्रेम की जिंदगी में आएगा खतरा?
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पुजारी की बात सुनकर मोटी बा काफी परेशान हो जाती है. वह इस बारे में बात करने के लिए अनुपमा को मिलने बुलाती है. मोटी बा उससे एक मंदिर में मिलती है, जहां बाबूजी और राही भी होते हैं. मोटी बा राही और प्रेम की कुंडली के बारे में जो पुजारी बाबा ने भविष्यवाणी की है, उसके बारे में बताती है. राही कहती है कि पुजारी ने अपनी रीडिंग सिर्फ उसकी जन्मतिथि के आधार पर की है, जो सही नहीं हो सकती है. इसपर मोटी बा कहती है अनु ने कभी भी उसे उसके जन्म का सही टाइम नहीं बताया.
मोटी बा के सामने आया – राही है अनाथ
मोटी बा की बातें सुनने के बाद अनुपमा खुलासा करती है कि उसने राही को जन्म नहीं दिया, बल्कि मुंबई के एक आश्रम से गोद लिया था. राही की सच्चाई जानने के बाद मोटी बा शॉक्ड हो जाती है. मोटी बा कहती है कि प्रेम की जान से ज्यादा उसके परिवार की इज्जत पर खतरा आने वाला था. मोटी बा कहती है अगर उन्हें पता होता कि राही अनाथ है, तो वह ये रिश्ता कभी नहीं मानती. अब देखना होगा कि राही के बारे में जानने के बाद क्या प्रेम उसे अपनाएगा. क्या वह कोठारी परिवार की बहू बनेगी. क्या होगा आगे.
यह भी पढ़ें- Anupama: ख्याति नहीं ये है प्रेम की असली मां, मरने से पहले राही से अपने पोते की शादी करवाना चाहती है मोटी बा
यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा
The post Anupama: पुजारी बाबा की भविष्यवाणी सुन मोटी बा के उड़े होश, राही के अतीत का सच बर्बाद कर देगा उसकी खुशियां appeared first on Naya Vichar.