Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा में आर्यन का सच सामने आ चुका है. आर्यन, ख्याति और पराग का बेटा है और प्रेम का सौतेला भाई है. जब पराग के सामने ये सच आया तो ख्याति को उसने घर से बाहर निकाल दिया. दूसरी तरफ राघव अब अनु की रसोई में काम करता है. अनु को पता चल गया है कि राही पर राघव ने ही हमला किया था. ये जानकर अनु उसपर काफी गुस्सा हुई थी और उसने उसे एक थप्पड़ भी मारा था. अपकमिंग एपिसोड में बता चलेगा कि राघव की पत्नी पंखुड़ी अभी जिंदा है और उसकी मौत नहीं हुई है. उसकी मौत के मामले में ही राघव जेल गया था.
जिंदा है पंखुड़ी
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पंखुड़ी के बारे में सब जानते हैं कि वह मर चुकी है. हालांकि वह मरी नहीं है. अनु इसका खुलासा करेगी और सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. परिवार वाले काफी हैरान हो जाएंगे. परिवार वाले समझने की कोशिश करते हैं कि ये सच्चाई उनसे क्यों छिपाई गई. कोठारी परिवार में पंखुड़ी की वापसी से कई परेशानियां सामने आ सकती है. हालांकि ये क्या परेशानी होगी, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.
जानें क्या दिखाया जाएगा अनुपमा में
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज की तसवीर से अनु बात करती है. वह कहती है भले ही वह अच्छे इरादों से काम करती है, लेकिन हर बार उसे दोष दिया जाता है. वह कहती है राही उससे नाराज है. दूसरी तरफ प्रेम, राही का मूड ठीक करने के लिए उसे आइसक्रीम खिलाने ले जाता है. वह उसे समझाता है कि अनु पर आरोप लगाना गलत है. राही इसपर भड़क जाती है और कहती है ये दर्द उसकी मां उसे बचपन से देती आ रही है. वहां पर माही और आर्यन भी साथ में घूमने आते हैं. दोनों को देखकर प्रेम नाराज होता है और वह माही को शाह हाउस छोड़ने के लिए जाता है.
यहां पढ़ें- Jab We Met से बॉबी देओल को बाहर निकालने पर सालों बाद इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 5 साल तक मैंने…
The post Anupama: मरी नहीं जिंदा है पंखुड़ी, राघव के सिर से हटेगा इतना बड़ा इल्जाम, कई जिंदगी होगी तबाह appeared first on Naya Vichar.