Anupama: राजन शाही के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों प्रकाश और सोनू के ट्रैक को दिखाया जा रहा है. सोनू ही समर का कातिल है और अनु ये जान गई है कि वह जेल से बाहर है. अनु प्रकाश और सोनू के बीच क्या रिश्ता है, ये जानने की कोशिश में लगी हुई है. दूसरी तरफ शो में शिवम खजूरिया, प्रेम का किरदार और अनु के दामाद का रोल प्ले करते हैं. उनकी जोड़ी अद्रिजा रॉय के साथ बनी है, जो राही की भूमिका निभाती है. कुछ समय से शिवम शो में कुछ ज्यादा दिखाई नहीं दे रहे. फैंस जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों है. इस बारे में उन्होंने खुल कर बात की.
अनुपमा में शिवम खजूरिया को क्यों मिल रहा कम स्क्रीन?
फैंस सीरियल अनुपमा में शिवम खजूरिया को देखना मिस कर रहे हैं क्योंकि वह बहुत कम स्क्रीन पर नजर आ रहे. अब जूम/टेली टॉक इंडिया से बातचीत में उन्होंने इस बारे में बताया. एक्टर ने कहा, हां, मैंने वह मैसेज देखे है और मुझे बहुत खुशी है कि फैंस प्रेम को मिस कर रहे है. मुझे अपने होमटाउन जाना पड़ा एक फैमिली इमरजेंसी की वजह से. इस कारण मैं ज्यादा शूट नहीं कर पाया. पर अब सब ठीक है और प्रेम जल्दी ही स्क्रीन पर नजर आएगा. साथ ही उसके कुछ दिलचस्प ट्विस्ट भी आएगा.
अनुपमा और राही के साथ प्रेम का कैसा है ऑनस्क्रीन रिश्ता?
शिवम खजूरिया से जब पूछा गया कि रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय के साथ उनका काम करने का अनुभव कैसा है. इसपर एक्टर ने जवाब दिया कि ये बहुत अमेंजिग है. दोनों रुपाली मैम और अद्रिजा शानदार को-स्टार्स है. सेट पर हमेशा सीखने का जज्बा रहता है. हम सच में साथ में काम करना काफी एंजॉय करते हैं और इसकी वजह से ऑन स्क्रीन हमारी केमेस्ट्री काफी खूबसूरत लगती है.
यह भी पढ़ें- Anupama: क्या सच में चली जाएगी अनुपमा की जान? नये शख्स की एंट्री से रोमांचक होगा एपिसोड
The post Anupama में कम स्क्रीन टाइम मिलने पर प्रेम ने किया खुलासा, कहा- फैमिली इमरजेंसी के कारण घर जाना पड़ा appeared first on Naya Vichar.