Anupama: टेलीविजन एक्टर रणदीप राय अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बालिका वधू और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज में काम किया है. अब एक्टर रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में धांसू एंट्री लेने के लिए तैयार है. वह मोहित अकेला की भूमिका निभाएंगे. उनकी एंट्री से नए ट्विस्ट और टर्न की शुरुआत होगी. रणदीप शो में शामिल होने के लिए बेहद रोमांचित हैं और इसे एक सपना सच होने वाला पल कहते हैं.
रणदीप राय ने अनुपमा में काम करने पर तोड़ी चुप्पी
रणदीप राय ने सीरियल अनुपमा का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए कहा, ”अनुपमा का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. मैं और क्या चाह सकता हूं? इस तरह के एक प्रतिष्ठित सफर का हिस्सा बनने का अवसर मिलना एकदम ड्रीमी है. मैं शो और किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता, क्योंकि मैं थोड़ा सा किरदार, माहौल को समझ जाऊं, तब मैं इसके बारे में ज्यादा बात कर सकता हूं, लेकिन हां मैं यह जरूर कह सकता हूं कि मैंने अनुपमा जैसे बड़े शो का हिस्सा बनने का सपना देखा था और यह आखिरकार सच हो गया है.”
रणदीप ने शुरू की शूटिंग
रणदीप ने आगे कहा, हमें शूटिंग शुरू किए अभी दो दिन ही हुए हैं और टीम ने मेरी काफी मदद की है. वहां हर कोई अच्छा है और मुझे काफी सपोर्ट कर रहे हैं. एक्टर ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने झटपट सीरियल को हां कह दिया. उन्होंने कहा, ”अनुपमा का जैसे ही ऑफर मिला, मैंने एक मिनट भी नहीं सोचा और हां कह दिया. न तो मैंने यह पूछा कि क्या ये कैमियो है या किरदार, बस दिल की सुनी को हामी भर दी.”
अनुपमा में काम करके कैसा महसूस कर रहे हैं रणदीप
रणदीप ने शो को लेकर अपनी घबराहट भी जाहिर की. उन्होंने कहा, ”थोड़ी घबराहट है, क्योंकि मैं एक ब्रांड में काम करने जा रहा हूं. मेरे पास जिम्मेदारी है, अच्छा करने की. मुझे पता है कि अपने किरदार को 100 परसेंट देना होगा. साथ ही, जब आप अनुपमा जैसे शो का हिस्सा बनते हैं जो 5 साल से चल रहा है, तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है.”
यह भी पढ़ें- L2: Empuraan Box Office Collection: मोहनलाल की मलयालम फिल्म रचेगी इतिहास, ओपनिंग डे पर करेगी धांसू कमाईयह भी पढ़ें- Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म करेगी बंपर ओपनिंग, फर्स्ट डे कमाएगी इतने करोड़
The post Anupama: रणदीप राय ने शो में मोहित बनकर एंट्री करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वहां हर कोई… appeared first on Naya Vichar.