Anupama: गौरव खन्ना इस समय सबसे चर्चित सेलेब्रिटीज में से एक हैं. उन्होंने अनुपमा में अनुज कपाड़िया के रूप में दर्शकों के दिलों पर राज किया है. रूपाली गांगुली के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. अनुपमा और अनुज टेली टाउन की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं. हालांकि लीप के बाद गौरव ने शो छोड़ दिया. फैंस आज भी उनके लौटने का इंतजार कर रहे हैं. ज्यादातर एपिसोड में अनुपमा भी अपने पति को याद करती है. जिससे उनकी री-एंट्री की समाचारें उड़ने लगती है. अब प्रोड्यूसर राजन शाही ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
अनुज की वापसी पर क्या बोले राजन शाही
अनुपमा के निर्माता राजन शाही ने टेली टॉक संग बात करते हुए कहा कि गौरव उर्फ अनुज का मेकअप वैसा ही है. उन्होंने मुझे इसके लिए धन्यवाद भी दिया. मेरा और गौरव का रिश्ता काफी अच्छा है. मैं उनसे बात करता रहता हूं. अभी वह अपने परिवार के साथ आध्यात्मिक यात्रा पर गए हैं. राजन ने आगे कहा, ”अभी कोई नहीं जानता कि गौरव, अनुज के रूप में वापस आएगा या नहीं, लेकिन वह खुश हैं कि उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अच्छा काम किया है. वे बहुत अच्छे इंसान हैं.” उन्होंने अनुज की वापसी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं कहता हूं कि कभी भी ना मत कहो.”
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे हैं गौरव खन्ना
गौरव खन्ना सीरियल अनुपमा छोड़ने के बाद रियालिटी शो में अपना हाथ आजमाते नजर आए. उन्होंने सोनी टीवी के शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भाग लिया. यहां एक्टर ने अपनी कुकिंग स्कील्स से खूब तारीफे बटोरी. शाकाहारी होते हुए गौरव ने नॉनवेज खाना भी बनाया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर भी बन चुके हैं. वहीं निक्की तंबोली पहली और तेजस्वी प्रकाश दूसरी रनरअप बनी है.
यह भी पढ़ें- Jaat: सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिकंदर के बाद जाट तो…
The post Anupama: राजन शाही ने शो में गौरव खन्ना की री-एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अनुज का रूम मैंने… appeared first on Naya Vichar.