Anupama Twist: स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा अपनी इमोशनल कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. हालांकि इसकी लेटेस्ट स्टोरीलाइन कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पा रही, इसलिए तो यह टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है. हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया था. जिसमें अनु गुमशुदा हो गई थी. पूरा परिवार घबरा जाता है और तलाश शुरू कर देता है. डर और चिंता यह स्पष्ट कर रही है कि कुछ गंभीर हुआ है. अब प्रेम की भूमिका निभाने वाले शिवम खजूरिया ने अपकमिंग ट्रैक से पर्दा उठाया है.
शिवम खजूरिया ने अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक से उठाया पर्दा
अभिनेता शिवम खजूरिया ने नए ट्रैक के बारे में इंडिया फोरम से बात की. उन्होंने कहा, “इस मोड़ ने सब कुछ पूरी तरह से बदल दिया है. किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी. अनुपमा का अचानक गायब हो जाना उसके आस-पास के सभी किरदारों को हिलाकर रख देगा.”
शिवम खजूरिया बोले आने वाले एपिसोड होंगे मजेदार
उन्होंने कहा, “इस तरह के साहसिक कहानी जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न लेकर आते हैं. वे न केवल कहानी में गहराई जोड़ते हैं बल्कि लोगों को बांधे भी रखते हैं. यह मोड़ भावनाओं से भरा है और दर्शकों को तकलीफ महसूस करवाएगा. मैं यह देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं कि यह नया अध्याय कैसा होता है. दर्शकों के मन में कई सवाल होंगे, लेकिन उन्हें एपिसोड देखते रहना होगा. एक नई जर्नी अभी शुरू हुई है.”
अनुपमा के नए प्रोमो ने बढ़ाया उत्साह
अनुपमा के नए प्रोमो में स्क्रीन पर अनुपमा का “लापता” पोस्टर दिखाया जाता है. पोस्टर पर उसकी फोटो, नाम और संपर्क नंबर है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह गायब हो गई है. इससे सभी के मन में कई सवाल उठते हैं। वह क्यों चली गई? वह कहां जा सकती थी? एक इमोशनल सीन में, अनुपमा बस में अकेली बैठी हुई दिखाई देती है. उसका दिल टूटा हुआ लगता है.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाए इतने करोड़
The post Anupama Twist: प्रेम ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोले- नए मोड़ ने सब कुछ हिला… appeared first on Naya Vichar.