Anupama Twist: शो अनुपमा का एपिसोड इन दिनों अनु और समर के ईद-गिर्द घूम रही है. अनु, देविका, राही, माही, परी, ख्याति और अन्य अपनी दोस्तों के साथ ट्रिप पर है. इस दौरान सरिता के गांव पहुंचने पर उसे अजीब महसूस होता है. उसे समर की मौजदूगी का अहसास होता है और उसकी आवाज भी सुनाई देती है. वह इस बारे में देविका से शेयर भी करती है. अनु को समझ नहीं आ रहा कि समर उससे क्या कहना चाहता है. आने वाले एपिसोड में सस्पेंस, इमोशन और नया टर्न देखने के लिए दर्शकों को मिलेगा.
समर के कातिल को सजा दिलवाएगी अनुपमा?
अनुपमा में दिखाया गया कि समर, अनु के सपने में आता है. वह सपने में अपनी मां को बताता है कि जिस गांव में है, वहां पर उसके असामयिक मृत्यु के कारणों के बारे में एक सुराग छिपा हुआ है. ये जानकर अनु हैरान हो जाती है और इसमें छानबीन करने का फैसला करती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को जांच में पता चलेगा कि सोनू राठौड़, समर के मर्डर में शामिल हो सकता है. हालांकि पहले उसकी जमानत हो गई है. हालांकि अनु नये सबूत जमा करने में सफल होगी. अब सवाल उठता है कि क्या सोनू को अनु सजा दिलवा पाएगी और अपने बेटे को इंसाफ.
अनुपमा में अब तक क्या देखा
अनुपमा और देविका जया के बारे में दिल से बात करती हैं. अनु, देविका से कहती है कि उसे समर की बहुत याद आ रही है और उसे फील हो रहा कि समर उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. देविका कहती है कि क्या समर का सरिता के गांव से कुछ लेना-देना है. अनु कहती है उसे कुछ समझ नहीं आ रहा. देविका कहती है कि शायद समर उसे कोई मैसेज भेजने की कोशिश कर रहा है. अनु परेशान हो जाती है और सोचती है कि समर उससे क्या कहना चाहता है.
यह भी पढ़ें- Anupama Twists: समर की आत्मा के बारे में इस शख्स को बताएगी अनुपमा, प्रकाश से क्या रिश्ता है वनराज के बेटे का
The post Anupama Twist: समर की हत्या के काले सच से उठेगा पर्दा, कातिल का नाम आएगा सामने? क्या अपने बेटे को इंसाफ दिला पाएगी अनुपमा appeared first on Naya Vichar.