Anurag Kashyap Education Qualification in Hindi: हाल ही में दिए गए अपने एक बयान को लेकर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप चर्चा में हैं. अनुराग एक मशहूर हिंदुस्तानीय फिल्म डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर हैं. उन्हें “ब्लैक फ्राइडे” (2004) जैसी फिल्म के लिए जाना जाता है जो 1993 मुंबई बम धमाकों पर बनी थी. यह फिल्म काफी चर्चा में रही और कई अवॉर्ड भी जीते. इसके अलावा भी अनुराग कश्यप ने कई मूवी बनाई हैं. अनुराग ने सिर्फ फिल्में बनाई ही नहीं, बल्कि बेहतरीन कहानियां भी लिखीं. वह बचपन में वैज्ञानिक बनना चाहते थे और उनकी एजुकेशन जर्नी भी शानदार रही है. आइए जानते हैं अनुराग कश्यप की शिक्षा (Anurag Kashyap Education Qualification) और उनके बारे में विस्तार से.
अनुराग कश्यप की शिक्षा (Anurag Kashyap Education Qualification)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग कश्यप का जन्म 10 सितंबर 1972 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्होंने शुरू की पढ़ाई देहरादून के एक स्कूल से की और बाद में ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से आगे की पढ़ाई की. बचपन में उनका सपना था कि वे एक वैज्ञानिक बनें और इसके लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में ए़़डमिशन लिया और जूलॉजी (प्राणी विज्ञान) में ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दौरान ही वे जन नाट्य मंच नाम के थिएटर ग्रुप से जुड़ गए और कई स्ट्रीट प्ले किए. उसी समय उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में “बाइसिकल थीव्स” फिल्म देखी और यहीं से उन्होंने सिनेमा के लिए आगे बढ़ने के बारे में सोचा.
यह भी पढ़ें- UP Best College 2025: 12वीं के बाद यूपी की इन 5 यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, कम फीस के साथ प्लेसमेंट भी
करियर और फिल्मों की दुनिया में कदम (Anurag Kashyap Education in Hindi)
पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुराग मुंबई चले गए ताकि फिल्मों में काम कर सकें. शुरुआत उन्होंने टीवी शो के लिए स्क्रिप्ट लिखने से की. फिर उन्होंने राम गोपाल वर्मा की मशहूर फिल्म “सत्या” (1998) में बतौर को-राइटर काम किया. अनुराग ने निर्देशन की शुरुआत फिल्म “पांच” से की जो कुछ समस्याओं की वजह से रिलीज नहीं हो पाई. उनकी पहली रिलीज हुई फिल्म थी “ब्लैक फ्राइडे” (2004), जो मुंबई बम धमाकों पर आधारित थी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई जैसे: नो स्मोकिंग (2007), देव.डी (2009) – देवदास की मॉडर्न स्टोरी, गुलाल (2009) – नेतृत्व पर आधारित फिल्म, गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) – जो एक कल्ट क्लासिक बन गई.
यह भी पढ़ें- Avadh Ojha Net Worth: हर महीने कितना कमाते हैं छात्रों को ‘राजा बनने का मंत्र’ देने वाले गुरु जी? UPSC की दे चुके हैं परीक्षा
यह भी पढ़ें- Best BTech Colleges 2025: बीटेक की पढ़ाई के लिए उत्तराखंड के ये काॅलेज बेहतर, Google और माइक्रोसाॅफ्ट में होता है प्लेसमेंट
The post Anurag Kashyap Education: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप कितना पढ़े-लिखे हैं? रखते हैं ये डिग्री appeared first on Naya Vichar.