Arbaaz Khan Net Worth: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर ने मलाइका अरोड़ा संग तलाक के 6 साल बाद जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी रचाई. शूरा और अरबाज की अक्सर एक साथ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती हैं. इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आया, जिसे देखने के बाद दोनों के पेरेंट्स बनने की समाचारें तेज हो गईं. यह वीडियो वुमेन्स क्लिनिक के बाहर की है, जिसमें शूरा और अरबाज एक साथ दिख रहे हैं. हालांकि, दोनों की तरफ से इस मामले पर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में आइए आज हम आपको अरबाज की बारे में बताते हैं.
अरबाज खान की नेट वर्थ
बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, शूरा और अरबाज मैटरनिटी क्लिनिक नहीं, बल्कि वुमेन्स क्लिनिक गई थीं. इस हॉस्पिटल में यूट्रस से फाइब्रॉइड्स निकाला जाता है. हालांकि, अब कपल वहां क्या करने गए थे, इसपर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. वहीं, अरबाज खान के नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर करीब 547 करोड़ रुपए संपत्ति के मालिक हैं. उनकी मोटी कमाई फिल्मों से होती है, जिसके लिए वह 10 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट नहीं करते है.
महंगी कार कलेक्शन
57 साल के अरबाज के पास कई गाड़ियां भी हैं. उनकी कार कलेक्शन में रेंज रोवर, टोयोटा लैंड क्रूजर, बीएमडब्ल्यू 7, ऑडी Q7 समेत कई महंगी कार्स शामिल हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है. हालांकि, एक्टर की नेट वर्थ सलमान खान और पिता सलीम खान की तुलना में बेहद कम है. लेकिन इसके बावजूद उनकी संपत्ति में कई फिल्में आराम से बन सकती है.
मालूम हो कि अरबाज खान ने साल 2017 में 19 साल की शादी के बाद मलाइका अरोड़ा संग तलाक ले लिया था. इसके बाद उनकी जिंदगी में जॉर्जिया आईं और दोनों ने एक दूसरे को लगभग 4 साल तक डेट किया, लेकिन फिर साल 2022 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. जॉर्जिया के बाद उन्हें मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से प्यार हुआ और दोनों ने 24 दिसंबर, 2023 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. अब दोनों एक साथ काफी खुश हैं.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Advance Booking Day 1: पहले ही दिन लाखों में सिमटी केसरी 2 की कमाई, स्काई फाॅर्स से भी बुरा रहा हाल
The post Arbaaz Khan Net Worth: बड़े बजट फिल्मों इतनी है अरबाज खान की नेट वर्थ, 57 की उम्र में पिता बनने की समाचारों ने मचाई हलचल appeared first on Naya Vichar.