नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना के दो कांडों के दो अलग-अलग अभियुक्तों के घर गुरुवार को पुलिस ने इश्तहार चस्पाया। इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष मो. फैजुल अंसारी ने बताया कि मुसरीघरारी थाना कांड सं. 162/23 के तहत हत्या, लूट एवं आर्म्स एक्ट के मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजोपुर निवासी राज कुमार साह के पुत्र ढूंनढूंन कुमार एवं मुसरीघरारी थाना कांड सं. 152/24 के प्राथमिकी अभियुक्त चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ छोटू कुमार के घर पर इश्तहार चस्पाया गया है।