नया विचार सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के बहादुर अमरौली गांव में शुक्रवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलशयात्रा में 551 कुंवारी कन्याओं के अलावा अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस कलशयात्रा को यज्ञ परिसर से निकल कर गांव का परिभ्रमण कराया गया। परिभ्रमण के बाद गांव के ही तालाब से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया।इसके बाद कलशयात्रा को यज्ञ स्थल पर लाकर स्थापित करते हुआ दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। कलश शोभा यात्रा में पूर्व मुखिया गुड्डू राय,महादेव साह,सन्नी कुमार,डॉ.रमेश राय,डॉ.अभिषेक गिरि, सावन कुमार,कन्हैया राय, विकास कुमार,अंशु साह,सरोज पासवान सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।