नया विचार – नई दिल्ली में विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा के गुंडों ने पत्थर से हमला किया। नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार करते वक्त यह हमला किया गया। लोकल लोगों से भी प्रवेश वर्मा के गुंडों की झड़प हुई। स्थानीय लोगों ने भाजपा के गुंडों को भगाया। इसके बाद प्रवेश वर्मा के गुंडों ने पत्थर से हमला किया।
प्रवेश वर्मा पर कार्रवाई की मांग की
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “भाजपा के गुंडों ने आज फिर नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल पर पत्थरों से हमला किया है। आज तक नई दिल्ली विधानसभा में इस तरह की हरकत कभी नहीं हुई थी। प्रवेश वर्मा जब वहां प्रचार कर रहे थे तो वे ये देख कर बौखला गए कि कैसे इतना पैसा बांटने के बाद, सारे काले काम करने के बाद भी जनता पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल के साथ है और इस बौखलाहट में भाजपा और प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है। किसी भी तरीके से वे (भाजपा) नई दिल्ली विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव नहीं होने देना चाहते। चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं। वे (प्रवेश वर्मा) जान बूझकर अब हिंसा पर उतारू हैं। मैं आशा करती हूं कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की आंखें खुलेंगी।”
घटना पर तुरंत कार्रवाई होः प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैं लेडी हार्डिंग अस्पताल गया ताकि घायल युवाओं के बारे में जानकारी ले सकूं। अरविंद केजरीवाल जी, यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि आपकी लापरवाही और असंवेदनशीलता को भी दर्शाती है। जब लोग सवाल कर रहे थे, तो आपने गाड़ी से टक्कर मारी। इस घिनौने कृत्य के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।”
बीजेपी ने केजरीवाल पर लगाए आरोप
वहीं, बीजेपी ने भी वीडियो जारी किया है और केजरीवाल पर ही आरोप लगाए हैं। बीजेपी के एक्स हैंडल पर लिखा गया, “2 युवकों को तानाशाह से सवाल पूछना पड़ा भारी। दिल्ली चुनावों में हार सामने देख बौखलाया महाठग। सवाल पूछने पर दो युवाओं को जोरदार टक्कर मारकर भागे, दोनों युवक को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए। केजरीवाल क्या तुम्हारे लिए लोगों की जान की कोई कोई कीमत नहीं है?”