Hot News

Author name: Vinod Jha

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Basant Panchami Outfit Ideas: बसंत पंचमी में दिखाना चाहती हैं ट्रेडिशनल और ग्लैमरस? इन अभिनेत्रीयों के आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन

Basant Panchami Outfit Ideas: सनातन धर्म में बसंत पंचमी का बहुत महत्व है क्योंकि यह दिन विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है और बसंत पंचमी को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी का त्यौहार 2 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन पीले रंग का कपड़ा पहनना काफी शुभ माना जाता है क्योंकि पीला रंग खुशी समृद्धि और ऊर्जा का प्रतिक होता है. ऐसे में अगर आप भी इस दिन स्टाइलिश येलो आउटफिट्स पहनना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक्स को कैरी कर सकती हैं. राशा का शरारा लुक बसंत पंचमी के दिन आप राशा का शरारा लूक कैरी कर सकती हैं. इस लूक में राशा ने प्रिंटेड येलो कुर्ती के साथ सिंपल येलो शरारा कैरी किया है. यह आउटफिट कैरी करने पर आप काफी ट्रेडिशनल और एलिगेंट लगेंगी. यह आउटिंग के लिए परफेक्ट आउटफिट है. ये भी पढ़ें: Basant Panchmi Rangoli Design: बसंत पंचमी पर चावल के दानों से बनाएं खूबसूरत रंगोली डिजाइन ये भी पढ़ें: Basant Panchami Rangoli Design : वसंत पंचमी पर घर को सजाएं अलग और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से अनन्या पाण्डेय का साड़ी लुक अगर आप बसंत पंचमी पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप अनन्या पाण्डेय का ये येलो साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं. इस लूक मे अनन्या ने चमकती बर्डर वाली सिंपल येलो साड़ी पहना है. यह बसंत पंचमी के लिए एक अच्छा और ट्रेडिशनल साड़ी लुक हो सकता है जो आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा. दीपिका पादुकोण का सूट लुक बसंत पंचमी का त्यौहार फरवरी के महीने में मनाया जाता है जिससे ठंड लगने का डर बना रहता है. अगर आप चाहते हैं कि ठंड ना लगे और खूबसूरत भी दिखें तो दीपिका पादुकोण का यह मखमली येलो सूट लुक कैरी कर सकती हैं. इस लुक मे दीपिका ने मखमली येलो सूट पहना है. शॉर्ट नेकलाइन के साथ दीपिका ने भारी झिलमिलाते ड्रॉप-इयरिंग के साथ परफेक्ट लुक क्रिएट किया है. ये भी पढ़ें: Significance of Yellow & White Colour: देवी सरस्वती को प्रिय हैं ये शुभ रंग, बसंत पंचमी पर पहनें पीला और सफेद रंग कंगना का बनारसी साड़ी लुक अगर आप शादीशुदा हैं और सिंपल ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं तो कंगना का ये बनारसी साड़ी लुक बहुत अच्छा लगेगा. इस लुक में कंगना ने डार्क येलो बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी कैरी किया है. यह लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. जाह्नवी का पंजाबी येलो लुक अगर आप इस बसंत पंचमी के खास मौके पर पंजाबी लुक कैरी करना चहती हैं तो, जाह्नवी का ये येलो पंजाबी सुट काफी अच्छा लगेगा. इस लुक मे जाह्नवी कपूर ने येलो सुट के साथ गुलाबी रंग का सलवार और पिले रंग का हैवी दुपट्टा कैरी किया है साथ हि हेवी इयरिंग्स और बालों मे परांदा लगाकर अपने लुक को पूरा किया है. यह आपके लिए ग्लैमरस और ट्रेडिशनल आउटफिट आइडिया हो सकता है. इनपुट: आस्था सिंह राजपूत  ये भी पढ़ें: 2 या 3 फरवरी, जानें कब है बसंत पंचमी, जानें मां सरस्वती की पूजा का समय The post Basant Panchami Outfit Ideas: बसंत पंचमी में दिखाना चाहती हैं ट्रेडिशनल और ग्लैमरस? इन अभिनेत्रीयों के आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Study or work visa : अमेरिका में पढ़ने या नौकरी करने के लिए कौन-सा वीजा है जरूरी 

Study or work visa : देश में ऐसे युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है, जो विदेश में पढ़ने एवं नौकरी करने की ख्वाहिश के साथ अमेरिका का रुख करते हैं. हाल में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में चुनी गयी संघीय प्रशासन ने एच-1बी वीजा में कुछ बदलावों के आदेश दिये हैं. एच-1बी वीजा में किये गये परिवर्तन हिंदुस्तानीय छात्रों के सपनों को भी प्रभावित कर सकते हैं. आप अगर अमेरिका में पढ़ने या वहां नौकरी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जानें आपको किस तरह के वीजा की आवश्यकता पड़ेगी… छात्रों के लिए है एफ-1 एवं एम-1 वीजा    पढ़ने के इरादे से अमेरिका का रुख करनेवाले छात्रों के लिए मुख्य रूप से दो प्रकार के वीजा उपलब्ध हैं – एफ-1 वीजा और एम-1 वीजा. एफ-1 वीजा उन छात्रों के लिए है, जो अमेरिका में फुल-टाइम अध्ययन करना चाहते हैं और किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में दाखिला लेते हैं. अंग्रेजी भाषा संस्थान में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को भी एफ-1 वीजा के तहत अनुमति दी जाती है. एफ-1 वीजा में छात्रों को ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (ओपीटी) करने की अनुमति मिलती है. वहीं, एम-1 वीजा उन छात्रों के लिए है जो व्यावसायिक (वोकेशनल) या नॉन-एकेडमिक कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं.  एच-1बी वीजा की स्विच कर सकते हैं छात्र  एच-1बी वीजा अमेरिका के नियोक्ताओं के लिए दुनिया भर के कुशल विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यह वीजा विशेष रूप से  एसटीईएम यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स एवं अन्य विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों के पेशेवरों के लिए अमेरिका में काम करने के दरवाजे खोलता है. जो छात्र अमेरिका में अध्ययन करने के इच्छुक हैं, उनके पास अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एच-1बी वीजा में बदलाव करने का अवसर होता है. यह ट्रांजिशन ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (ओपीटी) कार्यक्रम के माध्यम से संभव होता है, जो एफ-1 और एम-1 वीजा धारकों के लिए उपलब्ध है. ओपीटी कार्यक्रम के तहत, विदेशी छात्रों को अमेरिका में कुछ वर्षों तक काम करने का अवसर मिलता है, जिससे वे एच-1बी वीजा के लिए पात्र बन सकते हैं.  नौकरी करने की अनुमति देता है एच-1बी वीजा  एच-1बी वीजा को अस्थायी वीजा माना जाता है, जिसे 1990 के दशक में अमेरिकी नियोक्ताओं को विदेशी पेशेवरों को नियुक्त करने की अनुमति देने के लिए बनाया गया था. यह वीजा विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जिनके पास विशेषीकृत कौशल और स्नातक स्तर की डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता होती है. प्रारंभिक रूप से यह वीजा तीन वर्षों के लिए जारी किया जाता है. इसे अधिकतम छह वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है. एच-1बी वीजा यह सुनिश्चित करता है कि अमेरिकी नियोक्ता, अमेरिकी श्रमिकों के हितों को नुकसान पहुंचाये बिना, विदेशी पेशेवरों को नियुक्त कर सकें. 1990 में एच-1बी वीजा कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से इसमें वार्षिक सीमा (एनुअल कैप) रखी गयी है. हर साल लगभग 65,000 वीजा जारी किये जाते हैं. इसके अतिरिक्त, अमेरिकी संस्थानों से मास्टर डिग्री या उच्चतर डिग्री प्राप्त करने वाले विदेशी पेशेवरों के लिए 20,000 अतिरिक्त वीजा उपलब्ध होते हैं.  इसे भी पढ़ें : CBSE Board Preparation Tips: बोर्ड परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, करेंगे परीक्षा में टाॅप इसे भी पढ़ें : BCPL recruitment 2025 : ब्रह्मपुत्र क्रैकर्स एंड पॉलिमर लिमिटेड में अप्रेंटिस के 70 पदों पर है मौका The post Study or work visa : अमेरिका में पढ़ने या नौकरी करने के लिए कौन-सा वीजा है जरूरी  appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Airplane Crash : बस 20 मिनट में उतर जाऊंगी, विमान हादसे के पहले हमाद रजा की पत्नी ने कहा

Airplane Crash : वाशिंगटन के नजदीक रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. हमाद रजा एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि वहां अचानक हलचल तेज हो गई. बचाव दल पोटोमैक नदी की ओर भाग रहे हैं. उसे पता चला कि अमेरिकन एयरलाइंस का यात्री विमान, जिस पर उनकी पत्नी सवार थीं, उतरते समय एक सैन्य हेलिकॉप्टर से टकरा गया. रजा ने सीबीएस न्यूज को बताया, ”मेरी पत्नी ने मुझे मैसेज किया कि वह 20 मिनट में उतर जाएगी. मैं बस यही प्रार्थना कर रहा हूं कि कोई उसे अभी नदी से बाहर निकाल ले.” बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में उतारा गया हादसे के संबंध में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि कई लोगों की मौत हुई है, लेकिन हताहतों की सटीक संख्या स्पष्ट नहीं है. अभी यह नहीं बताया गया है कि हादसा किस वजह से हुआ, लेकिन हवाई अड्डे पर विमान की आवाजाही को रोक दिया गया. हेलीकॉप्टर जीवित लोगों की तलाश और बचाव के लिए घटनास्थल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं. हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में जॉर्ज वॉशिंगटन पार्कवे के पास स्थित एक स्थान से बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में हादसे के तुरंत बाद उतारा गया. ⚡️CCTV footage from the Kennedy Center in Washington DC allegedly shows the moment a plane crashed into a helicopter during landing at Reagan International Airport pic.twitter.com/9sVqnfXH46 — RT (@RT_com) January 30, 2025 विमान को एक छोटे रनवे पर उतरने की अनुमति दी गई विमान के रेडियो ट्रांसपोंडर से मिले डेटा के अनुसार, ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ की उड़ान संख्या 5342 लगभग 400 फुट की ऊंचाई से करीब 140 मील प्रति घंटे की गति से हवाई अड्डे की ओर आ रही थी. ठीक इसी वक्त पोटोमैक नदी के ऊपर इसकी ऊंचाई तेजी से कम हुई. यह टक्कर दुनिया के सबसे अधिक निगरानी वाले हवाई क्षेत्रों में से एक में हुई. यह व्हाइट हाउस और यूएस कैपिटल से केवल तीन मील साउथ में है. एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर्स ने टक्कर से कुछ क्षण पहले ही विमान को एक छोटे रनवे, रनवे 33 पर उतरने की अनुमति दे दी थी. ये भी पढ़ें : Watch Video : आसमान में हुई प्लेन और हेलिकॉप्टर में टक्कर, वीडियो आया सामने The post Airplane Crash : बस 20 मिनट में उतर जाऊंगी, विमान हादसे के पहले हमाद रजा की पत्नी ने कहा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

दो साल पहले एक हादसे में पति को खोया, अब महाकुंभ भगदड़ में बिहार की बुजुर्ग महिला की भी हुई मौत

महाकुंभ में बिहार से बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का हुजूम मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचा था. लेकिन मंगलवार की देर रात को संगम नोज पर हुई भगदड़ में बिहार के भी कई लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में सुपौल जिले के राघोपुर की रहने वाली गुलाबी देवी भी शामिल है,जिनका शव उनके गांव पहुंचने वाला है. गुलाबी देवी के पति की मौत एक सड़क हादसे में दो साल पहले ही हुई थी. महाकुंभ में अमृत स्नान की इच्छा लेकर प्रयागराज गयी गुलाबी देवी के लिए यह अंतिम स्नान साबित होगा, शायद ही गांव में किसी ने सोचा होगा. सुपौल से प्रयागराज गयी स्त्री की मौत सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर दहीपौरी गांव के वार्ड नंबर 2 की निवासी 73 वर्षीय गुलाबी देवी ने भी मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में अमृत स्नान करने की इच्छा जाहिर की और पूरी तैयारी के साथ अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर तीन दिन पहले प्रयागराज पहुंचीं. यह अमृत स्नान उनके जीवन का अंतिम स्नान साबित हुआ. जब संगम नोज पर भगदड़ मची तो गुलाबी देवी वहीं मौजूद थीं. वो इस भगदड़ में दब गयीं और उनकी मौत हो गयी. ALSO READ: महाकुंभ भगदड़: दोनों बेटे विदेश में और विधवा मां की हो गयी मौत, बिहार से बेटी साथ लेकर गयी थी प्रयागराज दो साल पहले पति की सड़क हादसे में गयी जान ग्रामीण बबलू दास बताते हैं कि 27 जनवरी को करीब एक दर्जन लोगों के साथ गुलाबी देवी भी प्रयागराज गयी थीं. उनके साथ उनका छोटा बेटा नारायण गया था. नारायण बाहर काम करता है. वो मां को लेकर सबके साथ गया था. लेकिन अब अपनी मां के शव को लेकर वो गांव लौट रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गुलाबी देवी के दो बेटे हैं. जबकि उनके पति बिहारी यादव की मौत दो साल पूर्व एक सड़क हादसे में हो गयी थी. बिहार की 8 स्त्रीओं की मौत बता दें कि महाकुंभ भगदड़ में बिहार की 8 स्त्रीओं की मौत की समाचार अबतक सामने आयी है. कई लोग जख्मी हैं जबकि कई लापता भी हैं. गोपालगंज की 4 स्त्रीओं ने भगदड़ में दम तोड़ा जबकि औरंगाबाद की 2 और मुजफ्फरपुर व सुपौल की एक-एक स्त्री की मौत की पुष्टि हुई है. The post दो साल पहले एक हादसे में पति को खोया, अब महाकुंभ भगदड़ में बिहार की बुजुर्ग स्त्री की भी हुई मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

बिहार के रोहतास से गायब हो रहे लोग, डेढ़ महीने में कई बच्चे समेत 10 लोग गायब

Rohtas Missing: पटना. बिहार के रोहतास जिले से एक के बाद एक लोग गायब हो रहे हैं. पिछले डेढ़ महीने में ही जिले के करीब 10 लोग गायब हो चुके हैं. इसमें ज्यादातर शिशु शामिल हैं. गायब लोगों में से एक शिशु का शव भी बरामद हुआ है, जो 26 जनवरी से लापता था. पुलिस ने एक पांच साल की बच्ची को सकुशल बरामद भी किया है. लगातार लोगों के गायब होने के मामलों में इजाफा होने से पुलिस प्रशासन भी परेशान है. गायब होने वालों में नौजवान भी शामिल डेहरी के वार्ड नंबर 20 के रहने वाले सरोज खान की 6 वर्षीय पुत्री उमरा का अभी तक कोई पता नहीं चला है. वह 31 दिसंबर को अचानक दरवाजे पर स्पोर्ट्सते हुए गायब हो गई थी. 12 वर्ष का उज्जवल सोनी दो जनवरी को परसथुआ इलाके से गायब है. पांच साल की रौशनी डेहरी से गायब हो गई थी. पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला है. संझौली के 20 वर्षीय मनोज कुमार यह कहकर घर से निकले कि वह गोवा घूमने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं है. 26 जनवरी को दोपहर में करगहर थाना क्षेत्र के बभनी से गायब सात साल के हिमांशु कुमार का शव उसके घर के बगल से ही भूसे के ढेर से मिला. फिलहाल इस मामले में आपसी रंजिश में हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता है. कई मामलों में पुलिस के हाथ खाली बताया गया कि अमझोरी के रहने वाले 18 साल के फैसल अहमद तीन दिसंबर से ही गायब हैं. उनका भी कहीं कोई पता नहीं चल सका है. राजपुर के राजनडीह से 2 जनवरी 2025 से गायब 18 साल के आकाश कुमार साव को भी पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई है. सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मदार दरवाजा इलाके के रहने वाले मो. कलीम भी 20 जनवरी से लापता हैं. 33 वर्षीय दीपक तिवारी शिवसागर के बेरूकही के रहने वाले हैं, जो अगरेर के कट डिहरी से लापता हो गए. इसको लेकर शिवसागर थाने में 17 दिसंबर को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. डेहरी मुफस्सिल के दुर्गापुर गांव की रहने वाली गुड़िया देवी का भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. कई मामलों में तो दर्ज नहीं हो रहा केस ज्यादातर मामलों में परिजनों से पहले कहा जाता है कि वह अपने आसपास के रिश्तेदारों, परिचितों के यहां पता करें. मामला गंभीर होने पर रिपोर्ट दर्ज की जाती है. शिवसागर के नारद तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी के गायब होने के एक महीने के बाद शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी के हस्तक्षेप से पुलिस ने केस दर्ज किया. अभी तक मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. इस संबंध में रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने संबंधित थाना की पुलिस को निर्देश दिया है कि गुमशुदा लोगों की तलाश की जाए. खासकर बच्चों के गायब होने के मामलों को गंभीरता से लें. Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर The post बिहार के रोहतास से गायब हो रहे लोग, डेढ़ महीने में कई शिशु समेत 10 लोग गायब appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Deva: शाहिद कपूर का दिखेगा फिल्म देवा में गुस्सैल अंदाज, जानें 5 बड़े कारण आखिर क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

Deva: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा कल यानी 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों ने काफी पॉजिटिव रिव्यूज दिए है. अब मूवी के रिलीज में सिर्फ एक दिन ही रह गए है. फिल्म का निर्देशन मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने किया है और इसमें एक्टर पुलिस अधिकारी के रोल में दिखे हैं. चलिए आपको बताते हैं वह 5 पॉइंट्स जो मूवी को देखने लायक बनाते हैं. शाहिद कपूर फिर से राउडी अवतार में शाहिद कपूर, कबीर सिंह, हैदर से लेकर कमीने में गुस्सैल अंदाज में दिखे हैं. फिल्म में शाहिद के दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को खूब सराहा है. एक लंबे समय और रोमांटिक फिल्मों में काम करने के बाद एक्टर अब फिर से अपने पुराने अंदाज में दिखे हैं. वह राउडी अवतार में देवा में दिखे हैं. जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा शाहिद कपूर की फिल्म देवा का ट्रेलर काफी धांसू था और इसमें खूब सारा एक्शन देखने को मिला था. देवा के ट्रेलर में दमदार डायलॉगबाजी और दमदार बैकग्राउंड स्कोर देखने को मिला है, जो इसे कमर्शियल एंटरटेनर बनाता है. पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर की नई जोड़ी फिल्म देवा में पहली बार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की जोड़ी दर्शकों को देखने मिलेगी. दोनों की जोड़ी पहली बार साथ में बड़े स्क्रीन पर दिखेंगी और फिल्म में उनके केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है. ये जोड़ी काफी फ्रेश लग रही है. शाहिद कपूर के किलर डांस मूव्स देवा में दर्शकों को एक बार फिर से शाहिद कपूर का किलर डांस मूव्स देखने को मिलेगा. शाहिद काफी अच्छा डांस करते हैं और भसड़ गाने में उनका डांस और एनर्जी लेवल तो देखते ही बनता है. जबरदस्त कहानी देवा की कहानी एक निडर और बहादुर पुलिस ऑफिसर की लाइफ पर है, जो माफिया के खिलाफ लड़ता है. हर बार बुराई पर अच्छाई की जीत की कहानियां ने दर्शकों को इम्प्रेस किया है. लिस्ट में वांटेड, सिंघम, दबंग जैसी मूवीज शामिल है. यह भी पढ़ें- Deva Trailer: पुलिस ऑफिसर या माफिया…, रिलीज हुआ शाहिद कपूर की ‘देवा’ का धांसू ट्रेलर, जानें रिलीज डेट यह भी पढ़ें- Deva Movie: कास्ट और क्रू से भी मेकर्स ने छुपाया फिल्म का क्लाइममैक्स, शाहिद ने कहा- हमने अपना सबकुछ लगा… The post Deva: शाहिद कपूर का दिखेगा फिल्म देवा में गुस्सैल अंदाज, जानें 5 बड़े कारण आखिर क्यों देखनी चाहिए ये मूवी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Budget 2025: शिक्षा पर अमेरिका 6%, चीन 4%, लेकिन भारत का खर्च जानकर रह जाएंगे दंग!

Budget 2025: शिक्षा किसी भी देश के सामाजिक और आर्थिक विकास का प्रमुख आधार होती है. अमेरिका, चीन और हिंदुस्तान तीनों ही अपने शिक्षा क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश करते हैं, लेकिन उनके बजट आवंटन में काफी अंतर है. यह अंतर कुल बजट और जीडीपी (GDP) के प्रतिशत के रूप में देखा जा सकता है. इस लेख में हम पिछले पाँच वर्षों में इन तीनों देशों के शिक्षा बजट का तुलनात्मक अध्ययन करेंगे. अमेरिका का शिक्षा बजट अमेरिका में शिक्षा के लिए बजट संघीय, राज्य और स्थानीय प्रशासनों द्वारा मिलकर दिया जाता है. शिक्षा का एक बड़ा हिस्सा उच्च शिक्षा और अनुसंधान (Research & Development) में निवेश किया जाता है. वर्ष अमेरिका का शिक्षा बजट (अरब डॉलर में) GDP का प्रतिशत 2019 678 6.2% 2020 714 6.1% 2021 740 6.0% 2022 773 5.9% 2023 790 5.8% सोर्स- प्रशासनी रिपोर्ट अमेरिका अपनी जीडीपी का लगभग 5.8% – 6.2% शिक्षा पर खर्च करता है, जो अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक है. चीन का शिक्षा बजट चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वित्तीय स्थिति, शिक्षा पर भारी निवेश करता है, विशेष रूप से विज्ञान और तकनीकी अनुसंधान के क्षेत्र में. वर्ष चीन का शिक्षा बजट (अरब डॉलर में) GDP का प्रतिशत 2019 564 4.0% 2020 600 4.1% 2021 625 4.2% 2022 650 4.3% 2023 670 4.3% सोर्स- प्रशासनी रिपोर्ट चीन अपनी जीडीपी का 4.0% – 4.3% शिक्षा क्षेत्र में निवेश करता है, जो अमेरिका से कम लेकिन हिंदुस्तान से अधिक है. हिंदुस्तान का शिक्षा बजट India Spending On Education: हिंदुस्तान में शिक्षा पर होने वाला खर्च मुख्य रूप से केंद्र और राज्य प्रशासनों द्वारा आवंटित किया जाता है. हाल के वर्षों में, प्रशासन ने शिक्षा बजट को बढ़ाने के प्रयास किए हैं, लेकिन अभी भी यह वैश्विक औसत से कम है. वर्ष हिंदुस्तान का शिक्षा बजट (करोड़ रुपये में) GDP का प्रतिशत 2019 94,853 3.1% 2020 99,300 3.0% 2021 93,224 2.9% 2022 1,04,278 3.1% 2023 1,12,899 3.2% सोर्स- प्रशासनी रिपोर्ट हिंदुस्तान अपनी जीडीपी का 2.9% – 3.2% शिक्षा पर खर्च करता है, जो अमेरिका और चीन की तुलना में काफी कम है. अमेरिका, चीन और हिंदुस्तान के शिक्षा बजट की तुलना देश 2019 (अरब डॉलर) 2020 (अरब डॉलर) 2021 (अरब डॉलर) 2022 (अरब डॉलर) 2023 (अरब डॉलर) GDP का प्रतिशत अमेरिका 678 714 740 773 790 5.8% – 6.2% चीन 564 600 625 650 670 4.0% – 4.3% हिंदुस्तान 134 140 131 146 158 2.9% – 3.2% (नोट: हिंदुस्तानीय रुपये को डॉलर में बदलने के लिए 1 डॉलर = 70 रुपये का औसत विनिमय दर माना गया है.) हिंदुस्तान को शिक्षा बजट क्यों बढ़ाना चाहिए? वैश्विक प्रतिस्पर्धा: अमेरिका और चीन तेजी से शिक्षा में निवेश कर रहे हैं, जिससे वे विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं. बढ़ती जनसंख्या: हिंदुस्तान में युवा आबादी सबसे अधिक है, लेकिन शिक्षा का बजट जीडीपी का मात्र 3.2% है, जो अपर्याप्त है. तकनीकी विकास: उच्च शिक्षा और शोध कार्यों के लिए अधिक निवेश आवश्यक है, ताकि हिंदुस्तान स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ सके. नीति निर्माताओं की सिफारिश: नीति आयोग और हिंदुस्तानीय उद्योग परिसंघ (CII) ने सिफारिश की है कि हिंदुस्तान को शिक्षा बजट को कम से कम 6% तक बढ़ाना चाहिए. Also Read : 19वीं किस्त का इंतजार खत्म, किसानों के खाते में जल्द आएंगे ₹2000 ,जान लें तारीख The post Budget 2025: शिक्षा पर अमेरिका 6%, चीन 4%, लेकिन हिंदुस्तान का खर्च जानकर रह जाएंगे दंग! appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

माघ गुप्त नवरात्रि आज से शुरू, मां दुर्गा के इन स्वरूपों की हो रही है पूजा

Magh Gupt Navratri 2025: नवरात्रि पुरे एक साल मे चार बार आती है,चैत्र और शारदीय नवरात्रि बाकि दो नवरात्रि माघ और आषाढ़ के समय आती है,जिन्हें गुप्त नवरात्रि के रूप मे जाना जाता है.इस साल गुप्त नवरात्रि की शुभारंभ 30 जनवरी 2025 से होगा. माघ गुप्त नवरात्रि 2025 तिथि Magh Gupt Navratri 2025: माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक गुप्त नवरात्रि मनाई जाने की मान्यता है. इस बार इसका शुभारंभ 30 जनवरी 2025, गुरुवार से लेकर 07 फरवरी 2025, शुक्रवार को समाप्त होगा, इस दौरान जिन 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है वह कुछ इस प्रकार हैं- मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, माता बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी. माघ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा को इस महाआरती से करें प्रसन्न गुप्ता नवरात्रि मे 10 महाविधियों की पूजा अर्चना की जाती है , जो तांत्रिक, अघोरी गुप्त नवरात्रि मे तंत्र मंत्र की सिद्धि प्राप्ति करने के लिए करते है. वही चैत्र और शारदीय नवरात्रि में माँ दुर्गा के 9 रूपों का पूजा अर्चना किया जाता है सभी नवरात्रि का शुभारंभ वैदिक पंचांग के अनुसार कलश स्थापना से शुभारंभ किया जाता है. इन देवियों की होती है नवरात्रि में साधना इन नवरात्रियों के दौरान देवी साधना से देवी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और इच्छित फल प्रदान करती हैं। साधना की गोपनीयता जितनी अधिक होगी, फल भी उतना ही शीघ्र प्राप्त होगा। मां कालिके, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी देवी, भुनेश्वरी देवी, मां धूम्रावती, बगलामुखी माता, मातंगी माता और देवी कमला की गुप्त नवरात्रि में पूजा की जाती है। इन दिनों मंत्र जाप, श्री दुर्गा सप्तशती और हवन के माध्यम से देवी की साधना की जाती है। यदि आप हवन या अन्य कर्मकांड करने में असहज महसूस करते हैं, तो आप नौ दिनों का किसी भी प्रकार का संकल्प ले सकते हैं, जैसे सवा लाख मंत्रों का जाप कर अनुष्ठान करना। इसके अतिरिक्त, राम रक्षा स्त्रोत, देवी भागवत आदि का नौ दिन का संकल्प लेकर पाठ भी किया जा सकता है। अखंड जोत जलाकर साधना करने से माता प्रसन्न होती हैं। घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 30 जनवरी 2025 को माघ गुप्त नवरात्रि की कलश स्थापना का शुभारंभ होगा जो सुबह 09 बजकर 25 मिनट 10 बजकर 46 मिनट तक होगा.वहीं दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगा.इस दिन श्रवण और घनिष्ठ नक्षत्र के साथ व्यतीपात योग भी बन रहा हैं,जो पूजा के लिए शुभ माना जाता है. घट स्थापना और पूजा अर्चना करने की विधि सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. पूजा घर की सफाई करें. एक वेदी पर देवी की प्रतिमा स्थापित करें. कलश स्थापना मुहूर्त के अनुसार करें. देसी घी का दीपक जलाएं और लाल गुड़हल के फूलों की माला अर्पित करें.देवी को लाल फूल चढ़ना शुभ माना गया है. लाल या पिला सिंदूर अर्पित करें. पंचामृत, नारियल चुनरी, फल मिठाई आदि का भोग लगाएं. पूजा का समापन आरती और दुर्गा चालीसा से करें. इस पवित्र अवधि में तामसिक भोजन से दूर रहें. अंत में माता रानी से क्षमा याचन करे. The post माघ गुप्त नवरात्रि आज से शुरू, मां दुर्गा के इन स्वरूपों की हो रही है पूजा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Daily Current Affairs: देखें आज 30 जनवरी के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब

1. हाल ही में किस देश ने सेन्ट्रल बैंक डिजिटल करेंसी निर्माण एंव उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है? Ans. अमेरिका 2. हाल ही में कहां पहली बार पश्मीना उत्सव का आयोजन किया गया है? Ans. काठमांडू 3. हाल ही में किस राज्य प्रशासन ने धार्मिक स्थानों पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है? Ans. मध्य प्रदेश 4. हाल ही में हिंदुस्तानीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने किस शहर में नया क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है? Ans. वाराणसी में 5. हाल ही में किस तारीख को अंतराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया गया है? Ans. 26 जनवरी 6. किस तारीख को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी? Ans. 01 फरवरी 7. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात देश ने किस वर्ष को समुदाय का वर्ष घोषित किया है? Ans. वर्ष 2025 8. हाल ही में किसके द्वारा ‘उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ का उद्धाटन किया गया है? Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9. हिंदुस्तान में प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘हिंदुस्तानीय समाचार पत्र दिवस’ मनाया जाता है? Ans. 29 जनवरी 10. हाल ही में कहां देश का पहला जैविक मत्‍स्‍य केंद्र शुरू किया गया है? Ans. सिक्किम Also Read: Success Story: IAS दूल्हा और IPS दुल्हन ने वेलेंटाइन डे पर मंदिर में लिए थे सात फेरे, दिलचस्प है इनकी सफलता की कहानी Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप The post Daily Current Affairs: देखें आज 30 जनवरी के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान और अभीरा आएंगे एक-दूसरे के करीब, अस्पताल में शिवानी से मिलने आएगा ये शख्स

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर से रूही खाना खाने के लिए कहती है. अभीर कहता है कि जब तक चारु उससे बात नहीं करती, वह खाना नहीं खाएगा. अभीरा अपने भाई से कहती है कि चारु डर की वजह से उसे इग्नोर कर रही है. अभीर उससे कहता है कि भले ही चारु अपने प्यार को कुर्बान कर रही हो, लेकिन वह फिर भी कियारा से शादी नहीं करेगा. दूसरी तरफ अभीरा छिपकर पोद्दार हाउस आती है और अरमान के कमरे में जाती है. अरमान उसे देख लेता है और उससे आने की वजह पूछता है. अभीरा और अरमान शेयर करेंगे रोमांटिक पल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान से चारु को बुलाने के लिए कहती है. अरमान उसे बताता है कि चारु उससे नहीं मिलना चाहती. तभी उसके कमरे में काजल आती है और उसे देखकर अरमान और अभीरा कंबल के नीचे छिप जाते हैं. दोनों के पैर एक-दूसरे से टकराते हैं और दोनों रोमांटिक पल शेयर करते हैं. दूसरी तरफ चारु को किसी तरह अभीर से मिलने के लिए अभीरा उसे बुला लेती है. चारु कहती है कि वह अभीर से प्यार नहीं करती. अरमान भी उससे ये सवाल करता है, हालांकि वह इसपर कुछ नहीं कहती. शिवानी से मिलने अस्पताल जाएगी अभीरा अभीरा को हॉस्पिटल से एक कॉल आता है, जिसमें उसे नर्स बताती है कि उसे शिवानी से जुड़े एक पेपर पर साइन करना है. अभीरा पहले मना करती है, लेकिन नर्स उसे बताती है कि शिवानी की हालत खराब हो रही है. ऐसे में अभीरा अस्पताल जाती है और पेपर पर साइन करती है. अस्पताल में शिवानी के चेहरे पर परेशानी देखकर अभीरा उसके कमरे में जाती है. वह शिवानी में रखे फोटो फ्रेम को देख पाती, उसके पहले फॉर्म नर्स लेकर आ जाती है. वह फोटो नीचे गिर जाती है. अभीरा फोटो उठाने के लिए नीचे झुकती है और शिवानी उसके सिरपर हाथ रखती है. शिवानी को लगता है कि वह आरु की पत्नी है. ये सुनकर अभीरा शॉक्ड हो जाती है. यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा अभीर, विद्या की एक गलती से होगी उसकी ऐसी हाल यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस का ये शख्स करेगा अभीर का एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा अभीरा का भाई The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान और अभीरा आएंगे एक-दूसरे के करीब, अस्पताल में शिवानी से मिलने आएगा ये शख्स appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top