Basant Panchami Outfit Ideas: बसंत पंचमी में दिखाना चाहती हैं ट्रेडिशनल और ग्लैमरस? इन अभिनेत्रीयों के आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन
Basant Panchami Outfit Ideas: सनातन धर्म में बसंत पंचमी का बहुत महत्व है क्योंकि यह दिन विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है और बसंत पंचमी को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी का त्यौहार 2 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन पीले रंग का कपड़ा पहनना काफी शुभ माना जाता है क्योंकि पीला रंग खुशी समृद्धि और ऊर्जा का प्रतिक होता है. ऐसे में अगर आप भी इस दिन स्टाइलिश येलो आउटफिट्स पहनना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक्स को कैरी कर सकती हैं. राशा का शरारा लुक बसंत पंचमी के दिन आप राशा का शरारा लूक कैरी कर सकती हैं. इस लूक में राशा ने प्रिंटेड येलो कुर्ती के साथ सिंपल येलो शरारा कैरी किया है. यह आउटफिट कैरी करने पर आप काफी ट्रेडिशनल और एलिगेंट लगेंगी. यह आउटिंग के लिए परफेक्ट आउटफिट है. ये भी पढ़ें: Basant Panchmi Rangoli Design: बसंत पंचमी पर चावल के दानों से बनाएं खूबसूरत रंगोली डिजाइन ये भी पढ़ें: Basant Panchami Rangoli Design : वसंत पंचमी पर घर को सजाएं अलग और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से अनन्या पाण्डेय का साड़ी लुक अगर आप बसंत पंचमी पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप अनन्या पाण्डेय का ये येलो साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं. इस लूक मे अनन्या ने चमकती बर्डर वाली सिंपल येलो साड़ी पहना है. यह बसंत पंचमी के लिए एक अच्छा और ट्रेडिशनल साड़ी लुक हो सकता है जो आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा. दीपिका पादुकोण का सूट लुक बसंत पंचमी का त्यौहार फरवरी के महीने में मनाया जाता है जिससे ठंड लगने का डर बना रहता है. अगर आप चाहते हैं कि ठंड ना लगे और खूबसूरत भी दिखें तो दीपिका पादुकोण का यह मखमली येलो सूट लुक कैरी कर सकती हैं. इस लुक मे दीपिका ने मखमली येलो सूट पहना है. शॉर्ट नेकलाइन के साथ दीपिका ने भारी झिलमिलाते ड्रॉप-इयरिंग के साथ परफेक्ट लुक क्रिएट किया है. ये भी पढ़ें: Significance of Yellow & White Colour: देवी सरस्वती को प्रिय हैं ये शुभ रंग, बसंत पंचमी पर पहनें पीला और सफेद रंग कंगना का बनारसी साड़ी लुक अगर आप शादीशुदा हैं और सिंपल ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं तो कंगना का ये बनारसी साड़ी लुक बहुत अच्छा लगेगा. इस लुक में कंगना ने डार्क येलो बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी कैरी किया है. यह लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. जाह्नवी का पंजाबी येलो लुक अगर आप इस बसंत पंचमी के खास मौके पर पंजाबी लुक कैरी करना चहती हैं तो, जाह्नवी का ये येलो पंजाबी सुट काफी अच्छा लगेगा. इस लुक मे जाह्नवी कपूर ने येलो सुट के साथ गुलाबी रंग का सलवार और पिले रंग का हैवी दुपट्टा कैरी किया है साथ हि हेवी इयरिंग्स और बालों मे परांदा लगाकर अपने लुक को पूरा किया है. यह आपके लिए ग्लैमरस और ट्रेडिशनल आउटफिट आइडिया हो सकता है. इनपुट: आस्था सिंह राजपूत ये भी पढ़ें: 2 या 3 फरवरी, जानें कब है बसंत पंचमी, जानें मां सरस्वती की पूजा का समय The post Basant Panchami Outfit Ideas: बसंत पंचमी में दिखाना चाहती हैं ट्रेडिशनल और ग्लैमरस? इन अभिनेत्रीयों के आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन appeared first on Naya Vichar.