Union Budget 2025: कहीं खुशी कहीं गम, चुनाव से पहले केंद्रीय बजट पर जानें बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया
Union Budget 2025: बिहार के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अगले वित्तीय वर्ष के आम बजट को पेश करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. इसके बाद सत्ताधारी एनडीए के नेताओं का जोश बढ़ा हुआ है, वहीं विपक्ष के नेता इस बजट में की गई घोषणाओं को हवा-हवाई बता रहे हैं. 1 फरवरी को पेश हुए केंद्रीय बजट में बिहार के लिए पश्चिमी कोसी नहर परियोजना, फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की स्थापना, नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण, मखाना बोर्ड की स्थापना, IIT के विस्तार जैसी कई घोषणाएं की गई हैं. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है तो इस वजह से सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. बीजेपी नेता बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने खोल दिया खजाना भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बजट में बिहार के लिए खजाना खोल दिया है. बजट में बिहार के लिए तोहफों की बारिश कर दी है. वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक और बिहार को समर्पित बजट है. उन्होंने कहा कि बजट में बिहार के किसानों, युवाओं, उद्यमियों, कारोबारियों एवं स्त्रीओं, हर किसी की फिक्र की गई है। आम बजट 2025-26 विकसित हिंदुस्तान का संकल्प पूरा करने का रोडमैप है तो विकसित बिहार का भी रोडमैप है. इस बजट में पूरे देश के किसानों, गरीबों, स्त्रीओं, बच्चों, मध्यम वर्ग और युवाओं के साथ बिहार को भी कई सौगातें दी गई हैं. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष ने बजट को बताया हवा-हवाई कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार के लिए फिर से हवा-हवाई घोषणाएं करने वाली केंद्र प्रशासन पिछले लोक-लुभावन बजट में हुई घोषणाओं को ही लागू नहीं कर पाई और फिर से नई घोषणाएं करके तारीफ लेने की कवायद में लगी है. यह बजट युवाओं, बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों के हित और बिहार की मूलभूत मांगों को दरकिनार करने वाला है. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए इस बजट को चुनावी घोषणा का रूप दिया गया, लेकिन जनता को इस बजट से कोई सीधा लाभ नहीं है। यह ढांचागत विकास के मुद्दों को भी नहीं छूता है. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें आज बजट के बाद से बिहार विरोधियों के आँसू रुकने का नाम नहीं ले रहें होंगें।वैसे,बिहार विरोधियों को मेरी सलाह है कि आँसू पोंछने के लिए खादी के गमछे का ही उपयोग कीजिएगा इससे आँसू भी जल्द सूख जाएँगें और हमारे @kvicindia के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।#डबल_इंजन_की_प्रशासन#देश_का_बजट… — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 1, 2025 जीतन राम मांझी बोले- आंसू पोछने के लिए खादी के गमछे का इस्तेमाल करें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बजट की आलोचना पर विपक्ष पर जोरदार तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज बजट के बाद से बिहार विरोधियों के आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे होंगे। वैसे, बिहार विरोधियों को मेरी सलाह है कि आंसू पोंछने के लिए खादी के गमछे का ही उपयोग कीजिएगा, इससे आंसू भी जल्द सूख जाएंगे और हमारे ‘खादी इंडिया’ के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।” तेजस्वी बोले- गरीब विरोधी बजट बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, “आज का बजट बिहार के प्रति भेदभावपूर्ण प्रतीत होता है. मेरा मानना है कि यह ग्रामीण विरोधी, गरीब विरोधी बजट है. बिहार को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है. हवाईअड्डे बनाने की बात हुई थी, लेकिन कहां, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि कब, या कैसे उनका निर्माण किया जाएगा, या कितनी धनराशि आवंटित की जाएगी.” इसे भी पढ़ें: CM Nitish हुए खुश! बजट में बिहार को विशेष सौगात देने के लिए पीएम मोदी को कह दी ये बात The post Union Budget 2025: कहीं खुशी कहीं गम, चुनाव से पहले केंद्रीय बजट पर जानें बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया appeared first on Naya Vichar.