सरसी रेलवे स्टेशन पर शीघ्र होगा जनहित एक्स्प्रेस का ठहराव : लेशी सिंह
पूर्णिया. बिहार प्रशासन के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि आमजन की बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप सरसी रेलवे स्टेशन पर अब जानेवाली जनहित एक्स्प्रेस गाड़ी संख्या 13205 एवं 13206 का ठहराव की मंजूरी रेलवे बोर्ड द्वारा दे दी गई है. मंत्री श्रीमती सिंह ने बताया कि विगत 26 सितंबर 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस बाबत ज्ञापन सौंपीं थी. जिसपर उन्होंने तत्काल रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया था. हाल में 14 जनवरी 2025 को पुनः रेल मंत्री से दूरभाष पर बातचीत के क्रम में उनसे जनहित एक्स्प्रेस के ठहराव की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ठहराव करने के बावत अनुरोध की थी. मंत्री श्रीमती सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दूरभाष पर मुझे सूचित किया है कि आपके अनुरोध पर जनहित एक्स्प्रेस को सरसी स्टेशन पर ठहराव की प्रक्रिया को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी देते हुए हाजीपुर जोन के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं समस्तीपुर रेल के मंडल प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. एक सप्ताह के अंदर जनहित एक्स्प्रेस का ठहराव सरसी स्टेशन पर शुरू हो जायेगा. मंत्री ने कहा कि सरसी स्टेशन पर जनहित एक्स्प्रेस का ठहराव हो जाने से धमदाहा विधानसभा के के.नगर तथा धमदाहा अनुमंडलवासियों को पटना जाने में काफी सहूलियत मिलेगी वहीं बनमनखी प्रखंड के पूर्वी भाग अररिया जिला के सरसी से सटे सीमावर्ती क्षेत्रवासियों को सुगमता मिलेगी. उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरा यह प्रयास आमजन को समर्पित है ओर आमजन की भावना का ख्याल रखने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को धन्यवाद प्रकट करती हूं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सरसी रेलवे स्टेशन पर शीघ्र होगा जनहित एक्स्प्रेस का ठहराव : लेशी सिंह appeared first on Naya Vichar.