Hot News

Author name: Vinod Jha

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

सरसी रेलवे स्टेशन पर शीघ्र होगा जनहित एक्स्प्रेस का ठहराव : लेशी सिंह

पूर्णिया. बिहार प्रशासन के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि आमजन की बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप सरसी रेलवे स्टेशन पर अब जानेवाली जनहित एक्स्प्रेस गाड़ी संख्या 13205 एवं 13206 का ठहराव की मंजूरी रेलवे बोर्ड द्वारा दे दी गई है. मंत्री श्रीमती सिंह ने बताया कि विगत 26 सितंबर 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस बाबत ज्ञापन सौंपीं थी. जिसपर उन्होंने तत्काल रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया था. हाल में 14 जनवरी 2025 को पुनः रेल मंत्री से दूरभाष पर बातचीत के क्रम में उनसे जनहित एक्स्प्रेस के ठहराव की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ठहराव करने के बावत अनुरोध की थी. मंत्री श्रीमती सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दूरभाष पर मुझे सूचित किया है कि आपके अनुरोध पर जनहित एक्स्प्रेस को सरसी स्टेशन पर ठहराव की प्रक्रिया को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी देते हुए हाजीपुर जोन के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं समस्तीपुर रेल के मंडल प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. एक सप्ताह के अंदर जनहित एक्स्प्रेस का ठहराव सरसी स्टेशन पर शुरू हो जायेगा. मंत्री ने कहा कि सरसी स्टेशन पर जनहित एक्स्प्रेस का ठहराव हो जाने से धमदाहा विधानसभा के के.नगर तथा धमदाहा अनुमंडलवासियों को पटना जाने में काफी सहूलियत मिलेगी वहीं बनमनखी प्रखंड के पूर्वी भाग अररिया जिला के सरसी से सटे सीमावर्ती क्षेत्रवासियों को सुगमता मिलेगी. उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरा यह प्रयास आमजन को समर्पित है ओर आमजन की भावना का ख्याल रखने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को धन्यवाद प्रकट करती हूं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सरसी रेलवे स्टेशन पर शीघ्र होगा जनहित एक्स्प्रेस का ठहराव : लेशी सिंह appeared first on Naya Vichar.

अपराध, ताजा ख़बर

पलामू टोल प्लाजा के पास हुए गोलीकांड में दो आरोपी युवक गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने के लिए मिले थे इतने रुपये

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : सदर थाना क्षेत्र में नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास हुए गोलीकांड में पुलिस ने 23 वर्षीय शुभम कुमार व 30 वर्षीय आकाश कुमार को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सात जनवरी को दो अज्ञात लोगों ने नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास गोली गोलीबारी की थी. इस घटना में एक मजदूर के पैर में गोली लगी थी. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने रंगदारी मांगने के लिए गोली चालन की घटना को अंजाम दिया था. हिंदुस्तान वाणिज्य ईस्ट प्राइवेट लिमिटेड ने करायी थी प्राथमिकी गोलीबारी को लेकर हिंदुस्तान वाणिज्य ईस्ट प्राइवेट लिमिटेड ने पलामू पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज कराई थी. यह कंपनी नेशनल हाइवे का निर्माण कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पलामू पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस कांड में शामिल शुभम रेड़मा की तरफ घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. शुभम की निशानदेही पर पुलिस ने इस गोलीकांड में शामिल आकाश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. झारखंड की समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें शुभम कुमार ने चलायी थी गोली पलामू एसपी ने बताया कि शुभम कुमार ने ही गोलीबारी की थी. उस दिन मोटरसाइकिल आकाश कुमार चला रहा था. गोलीकांड की घटना के दिन मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था. लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद वे मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट लगाकर घूमने लगे थे. पूछताछ में पता चला कि मोटरसाइकिल आकाश का ही है. राहुल सिंह नामक अपराधी के लिए काम करते हैं दोनों आरोपी युवक एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी राहुल सिंह नामक अपराधी के लिए काम करते हैं. जिस दिन गोलीबारी हुई थी उस दिन इन लोगों के द्वारा बोला गया था कि राहुल सिंह से मैनेज कर लो तभी काम करना होगा. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि आकाश पहले भी दूसरे मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा गोली, एक खाली मैगजीन, पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. गोली चलाने के लिए दिया गया था 60 हजार एसपी ने बताया कि राहुल सिंह के द्वारा शुभम कुमार को गोली चलाने के लिए 60 हजार दिये गये थे. जिसमें से शुभम ने 20 हजार आकाश कुमार को दिये थे. इस छापेमारी में एसडीपीओ सदर मणि भूषण प्रसाद, सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, मनोज मुंडा, आरक्षी वचन राम, सुधीर कुमार पासवान, राजकुमार सिंह, सुरेंद्र पाल, तकनीकी शाखा की टीम व शहर थाना के टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे. Also Read: Mahakumbh Stampede : हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने जताया शोक, मुख्यमंत्री ने केंद्र प्रशासन से कही दी बड़ी बात The post पलामू टोल प्लाजा के पास हुए गोलीकांड में दो आरोपी युवक गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने के लिए मिले थे इतने रुपये appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

पूर्णिया कॉलेज में आज से शुरू होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रारंभ होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में तकनीकी शब्दावली : इतिहास एवं संस्कृति विषय पर यह संगोष्ठी करायी जा रही है. सेमिनार हॉल में उदघाटन सत्र में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो गिरीशनाथ झा, पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे. जबकि बीज वक्तव्य प्रो. रत्नेश्वर मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष, एलएनएमयू देंगे. इस दौरान आयोग के असिस्टेंट डायरेक्टर शहजाद अंसारी भी अपने विचार रखेंगे. इससे पहले संगोष्ठी के संरक्षक सह प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा स्वागत संबोधन करेंगे. संगोष्ठी समन्वयक प्रो. मनमोहन कृष्ण, संगोष्ठी सह समन्वयक प्रो. सुनील कुमार, राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रभारी अधिकारी सह सहायक वैज्ञानिक अधिकारी सुमित कुमार हिंदुस्तानी ने बुधवार को आयोजन को अंतिम रूप दिया. संगोष्ठी सह समन्वयक प्रो सुनील कुमार ने बताया कि 30 व 31 जनवरी को राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पूर्णिया कॉलेज में आज से शुरू होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत बीझारा के बीझारा टोला में घर तोड़फोड़ करने, मारपीट, गाली-गलौज करने पर पीड़ित अशोक कुमार राय ने बलिया बेलौन थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में 11 नामजद सहित अन्य 10-15 लोगों की ओर से घटना स्थल पर अचानक पहुंच कर घर तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान मारपीट करने पर कई स्त्री को चोट लगी. कपड़ा फट गया. दो मोबाइल छीन लिया गया. मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित परिवार सहमे हुए है. उन्होंने बताया की सड़क की जमीन को बंद कर मेरा घर होकर नया रास्ता निकालते की मांग कर रहा था. आरोपितों ने बताया की निजी जमीन में घर बना कर रह रहा था. जमीन खाली कराने गये थे. आपस में कहा सुनी हो गया. साथ ही कहा की इस जगह हो कर पीडब्ल्यूडी सड़क कुरूम से बीझारा टोला तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क बनाया जा रहा है. भुमि अतिक्रमण हो जाने के कारण सड़क निर्माण बाधित है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की घटना से संबंधित पीड़ित की तरफ से आवेदन मिलते ही कांड संख्या 13/25 दर्ज कर 11 नामजद एवं अन्य के खिलाफ हरिजन एक्ट 31 आरएसजेड सहित अन्य धारा के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

उत्पाद विभाग ने पांच हजार किलो जावा महुआ व 90 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब किया नष्ट

जमुई. डीएम के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में बुधवार को ड्रोन कैमरे के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान झाड़ियों और गड्ढों में छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में जावा महुआ और चुलाई शराब को बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. साथ ही कई भट्ठियों को भी ध्वस्त करते हुए शराब रखने वाले बर्तनों को भी तोड़ा गया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक दिन ड्रोन कैमरा और खोजी कुत्ता के साथ शहरी और जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बरामद शराब को मौके पर ही नष्ट करते हुए धंधेबाजों पर भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को 5000 किलो जावा महुआ और 90 लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post उत्पाद विभाग ने पांच हजार किलो जावा महुआ व 90 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब किया नष्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

विदाई समारोह में 10वीं के छात्रों का शिक्षकों ने बढ़ाया हौंसला

बलिया बेलौन. आवर आन स्कूल दनीया आजमनगर में 10वीं के 156 छात्र-छात्राओं का सत्र पूरा होने पर विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यालय सचिव रियाज आलम ने बताया की इस सत्र के छात्रों ने अनुशासन का परिचय देते हुए मन लगा कर पढ़ाई की है. इसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा अच्छी तरह से देने की सलाह दी गयी. कार्यक्रम में 10वीं के बाद छात्र छात्राओं को कैसा केरियर चयन करना है. इसके लिए किस तरह की पढ़ाई करनी है. इस पर चर्चा की गयी. निदेशक मिन्हाज आलम ने बताया की 10वीं के बाद छात्र- छात्राएं एएमयू, बीएचयू, जामिया मिल्लिया, रहमानी 30, अजमल फाउंडेशन, अल अमीन, शाहिन एकेडमी, गोल एजुकेशन विलेज में नामांकन के लिए प्रेरित किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post विदाई समारोह में 10वीं के छात्रों का शिक्षकों ने बढ़ाया हौंसला appeared first on Naya Vichar.

समस्तीपुर

डीएम ने फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का डीएम किया निरीक्षण 

नया विचार मोरवा । डीएम रोशन कुशवाहा ने बुधवार को ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रखंड के अमृतपुर,हरपुर भिण्डी,पचभिंडा गांव होकर गुजर रहे ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर ग्रामीणों ने अमृतपुर में एपीएचसी चंदौली एवं श्मशान घाट जाने के लिए अंडर पास बनाने, हरपुर भिण्डी तथा पचभिंडा में भी जनहित को देखते हुए अंडरपास बनाने की मांग की गई। कतिपय किसानों द्वारा मुआवजे की राशि के भुगतान की समस्यायों से भी डी एम को अवगत कराया गया। डीएम द्वारा जहां एक ओर ग्रामीणों व किसानों को आने जाने में परेशानी नहीं हो इसपर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया।वहीं अंचलाधिकारी को किसानों की जमीन से संबंधित समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।मौके पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, फोरलेन निर्माण कंपनी एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी, अभियंता, मोरवा सीओ आलोक चंद्र रंजन समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

समस्तीपुर

बखरी बुजुर्ग में पैक्स चुनाव में 56.66प्रतिशत हुआ मतदान

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के बखरी बुजुर्ग पंचायत में बुधवार को पैक्स चुनाव में 56.66 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 1689 मतदाताओं में से 957 ने मतदान किया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के दो ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें मृदुला देवी एवं नसीबलाल झा शामिल हैं। इस चुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ, जो 4:30 बजे तक चला। युवा और स्त्री मतदाताओं में इस चुनाव को लेकर काफी जोश दिखा। कतारबद्ध होकर स्त्रीएं वोट करती नजर आई। वहीं बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने से पीछे नहीं रहे। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदापट्टी में तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे। देर शाम में प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना का कार्य भी शुरू कर दिया गया। इधर,सभी उम्मीदवारों के समर्थक 4:00 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय पर जुटाना शुरू कर दिए थे।

ताजा ख़बर, बिहार

MP अजय मंडल ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, समर्थकों ने दी भद्दी गलियां, Video हुआ वायरल

MP Ajay Mandal: भागलपुर सांसद अजय मंडल और उनके समर्थकों ने भागलपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और मारपीट की है. घटना उस वक्त घटी जब समाचार मिली की सीएम नीतीश कुमार का हेलीकाप्टर भागलपुर में लैंड कर सकती है. इसके लेकर पूरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में था. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इसी बीच सांसद अजय मंडल भी अपने काफिले के साथ वहां पहुंच गए. उनकी काफिले में शामिल एक गाड़ी में कई स्त्रीएं और कार्यकर्ता सवार थे. इस गाड़ी को अंदर जाने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. इस घटना की तस्वीर कुछ पत्रकारों ने लेनी शुरू कर दी. इस पर अजय मंडल भड़क गए. जदयू सांसद पर आरोप है कि अपने समर्थकों के साथ अजय मंडल ने पत्रकारों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान कई पत्रकारों को दौरा-दौराकर पीटा भी गया. भागलपुर सांसद अजय मंडल क्या बोले नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भागलपुर में सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों की पिटाई मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, ” यह बेहद गंभीर मामला है. प्रशासन से इस पर सवाल पूछा जाना चाहिए. बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, प्रशासन अपनी चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं हैं.” बचने का प्रयास करता पत्रकार BJP जिलाध्यक्ष ने की निंदा इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा, “यह बेहद निंदनीय मामला है. इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है. पत्रकार पर हमला या अभद्र व्यवहार किसी भी तरह से सही नहीं है. देश के चौथे स्तम्भ के साथ यह व्यवहार चिंताजनक है.” बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें अस्पताल में भर्ती पत्रकार अजित शर्मा बोले- मैंने वीडियो देखकर स्तब्ध हूं अजय मंडल के मामले पर भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने कहा, “मीडिया देश का चौथा स्तम्भ है. मैंने वीडियो में देखा कि जदयू सांसद ने उनके साथ कितना अभद्र व्यवहार किया है. उन्हें किस तरह से गलियां दी है. किसी को हक नहीं है कि एक आम जनता को भी गाली दे या उसपर हाथ उठाये. यह मामला बेहद गंभीर है.” इसे भी पढ़ें: बिहार बीजेपी चीफ ने बताया आखिर क्यों मची भगदड़, जायसवाल बोले- हमने सोचा था कि इतनी… The post MP अजय मंडल ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, समर्थकों ने दी भद्दी गलियां, Video हुआ वायरल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार

Bihar News: औरंगाबाद में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, चेक डैम निर्माण में लगी मशीन में लगाई आग

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में गिधवा नाला पर वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे चेकडैम पर मंगलवार की रात नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस ने फिलहाल घटना पर कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है. यह घटना जिले के मदनपुर प्रखंड की दक्षिण उमगा पंचायत में घटी है. नक्सलियों ने पोकलेन में लगाई आग स्थानीय सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य जारी रहने से नक्सली संगठन नाराज था. उन्होंने पहले भी काम बंद करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद जब काम जारी रहा तो देर रात नक्सलियों ने मौके पर हमला कर दिया और पोकलेन मशीन में आग लगा दी. देर रात तक आग की लपटें दिखाई देती रहीं. जली हुई पोकलेन मशीन मौके पर नहीं पहुंची है पुलिस घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं और प्रशासन की निष्क्रियता से नक्सलियों का मनोबल बढ़ रहा है. Also Read: MP अजय मंडल में पत्रकारों को दौरा-दौराकर पीटा, समर्थकों ने भी भद्दी गलियां, Video हुआ वायरल प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने की मांग वन विभाग द्वारा गिधवा नाला पर चेक डैम निर्माण कार्य को क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण परियोजना मानी जा रही थी. लेकिन नक्सली गतिविधियों के कारण इस क्षेत्र में विकास कार्यों की गति धीमी हो गई है. चेक डैम निर्माण कार्य ठप हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने और विकास कार्य जल्द पूरा करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो नक्सलियों की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं. Also Read: Mahakumbh Stampede: बिहार बीजेपी चीफ ने बताया आखिर मची भगदड़, दिलीप जायसवाल बोले- हमने सोचा था कि इतनी… The post Bihar News: औरंगाबाद में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, चेक डैम निर्माण में लगी मशीन में लगाई आग appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top